RCB को बेंगलुरु में मिली लगातार चौथी हार, DC ने 9 विकेट से हराया; शेफाली वर्मा-जेस जोनासेन की हाफ सेंचुरी
WPL का 14वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में RCB को 9 विकेट से हराकर DC प्वाइंटस टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए, जिसे डीसी ने 15.3 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन बनाकर हासिल कर लिया.

WPL 2025 RCB vs DC Match Highlights: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में आज 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में RCB को 9 विकेट से हराकर DC प्वाइंटस टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए, जिसे डीसी ने 15.3 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन बनाकर हासिल कर लिया. शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन ने नाबाद अर्धशतक लगाया.
शेफाली वर्मा ने 43 गेंदों पर 80 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, जेस जोनासेन ने 38 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 1 छक्का लगाया. शेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
डीसी की ओर से एलिस पैरी ने बनाए सबसे ज्यादा रन
बता दें कि डीसी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. आरसीबी की तरफ से एलिस पैरी ने नॉटआउट 60 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा, राघवी बिष्ट ने 33, स्मृति मंधाना ने 8, डेनियल याट हॉज ने 21, रिचा घोष ने 5 और कनिका आहूजा ने 2 रन बनाए. वहीं, जॉर्जिया वेयरहम ने नाबाद 12 रन बनाए. डीसी की तरफ से नल्लापुरेड्डी चरानी और शिखा पांडे ने 2-2 विकेट झटके, जबकि मरिजाने कैप को 1 विकेट मिला.
रेणुका ठाकुर को मिला एकमात्र विकेट
आरसीबी की तरफ से रखे गए 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसी की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान मेग लैनिंग महज 2 रन बनाकर रेणुका ठाकुर की गेंद पर एलिस पेरी को कैच थमा बैठी. उस समय टीम का स्कोर 5 रन था. हालांकि, इसके बाद शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन के बीच नाबाद 146 रन की पार्टनरशिप हुई.
शेफाली वर्मा ने क्या कहा?
शेफाली वर्मा ने कहा कि टीम के लिए जीतना अच्छा लगता है. जब टीम जीतती है तो मुझे बहुत खुशी होती है. शुरुआत में मूवमेंट था, इसलिए मैं शांत रहना चाहती थी. कुछ गेंदों को रोकना चाहती थी और अपने साथी से बात करती रही. हमारा ध्यान जितना संभव हो सके, उतने सिंगल लेने और ढीली गेंदों का फायदा उठाने पर था. आगे भी यही करना चाहती थी.
शेफाली ने कहा कि अगर लक्ष्य 170-180 होता, तो हम पावरप्ले में कड़ी मेहनत करने के दबाव में होते, लेकिन यह 140 था. इसलिए मैंने सोचा कि मैं इसे गहराई तक ले जा सकती हूं, क्योंकि यह इतना मुश्किल नहीं है.
RCB को बेंगलुरु में मिली लगातार चौथी हार
बता दें कि आरसीबी को बेंगलुरु में लगातार चौथी हार मिली है. उसे 21 फरवरी को मु्ंबई इंडियंस ने 4 विकेट से, 24 फरवरी को यूपी वारियर्स ने सुपर ओवर में, 27 फरवरी को गुजरात जाएंट्स ने 6 विकेट से और आज डीसी ने 9 विकेट से हराया है.