2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: कब और कहां होगा मैच? पढ़ें पूरा अपडेट
2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: कब और कहां होगा मैच? पढ़ें पूरा अपडेट

World Test Championship Final In June 2025: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने घोषणा की है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला 11 से 15 जून 2025 के बीच खेला जाएगा और इसके साथ एक रिजर्व डे भी रखा गया है, जो 16 जून को होगा। जैसा कि आप जानते हैं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप एक दो साल का चक्र होता है, जिसमें पहले न्यूजीलैंड ने साउथेम्प्टन के रोज बाउल में खेले गए फाइनल में भारत को हराया था।
16 जून को रिजर्व डे
वहीं भारत की बात करें तो WTC चक्र के दौरान भारत ने शानदार प्रदर्शन की और प्रबल दावेदार के रूप में उभरा है. बीते साल वेस्टइंडीज को उसके घर में हराने के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्ट सीरीज को 1- 1 से ड्रा किया था. वहीं इग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत को धमाकेधार जीत मिली थी. वर्तमान में भारत 68.52 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है. ऑस्ट्रेलिया 62.5 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। ऐसे में आशा है कि इस बार भी फाइनल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होगा।
ICC ने किया ऐलान
ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने वेन्यू और तारीख का ऐलान करते हुए कहा, "ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल क्रिकेट कैलेंडर के सबसे प्रतीक्षित आयोजनों में से एक बन गया है। 2025 संस्करण की तारीखों की घोषणा करते हुए मैं खुशी व्यक्त करता हूँ और टेस्ट क्रिकेट की स्थायी अपील का प्रमाण मानता हूँ, जो दुनिया भर के प्रशंसकों को आकर्षित करता है। टिकटों की बहुत अधिक मांग होने की संभावना है, इसलिए मैं प्रशंसकों को सलाह दूंगा कि वे अपनी रुचि अभी से दर्ज कराएं, ताकि वे अगले साल के अल्टीमेट टेस्ट में भाग लेने का मौका सुनिश्चित कर सकें।"