Begin typing your search...

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे युवा 13 तो सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 42 वर्ष का, जानें कौन हैं ये

Youngest and oldest player in the IPL 2025 mega auction: आईपीएल 2025 के ऑक्शन में यह देखना दिलचस्प होगा कि सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों पर कौन सी टीम बोली लगाती है. वैभव की कम उम्र और प्रतिभा जहां संभावनाओं का द्वार खोलती है, वहीं एंडरसन का अनुभव आईपीएल में नई ऊंचाईयों को छूने का मौका देगा.

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे युवा 13 तो सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 42 वर्ष का, जानें कौन हैं ये
X
Vaibhav Suryavanshi and james anderson
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Nov 2024 11:43 AM

Youngest and oldest player in the IPL 2025 mega auction: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. यह नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित की जाएगी. खास बात यह है कि इस बार ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों में से सबसे युवा 13 साल के हैं, जबकि सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 42 साल के हैं. आइए जानते हैं इन खास खिलाड़ियों के बारे में.

सबसे युवा खिलाड़ी: वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी का तमगा बिहार के उभरते क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को मिला है.

आयु और विशेषता: वैभव केवल 13 साल के हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

अंतरराष्ट्रीय पहचान: उन्होंने हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज में शानदार शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा.

घरेलू प्रदर्शन: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन औसत रहा है. 5 मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 100 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन है.

ऑक्शन में स्थिति: वैभव आईपीएल नीलामी सूची में 491वें स्थान पर हैं और अनकैप्ड बल्लेबाज श्रेणी (UBA9) का हिस्सा हैं. उन्हें खिलाड़ियों के 68वें सेट में शामिल किया गया है.

वैभव की प्रतिभा और उनकी कम उम्र ने फ्रेंचाइजी टीमों को आकर्षित किया है. यह देखना रोचक होगा कि कौन सी टीम उन पर दांव लगाती है.

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी: जेम्स एंडरसन

ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं.

आयु और अनुभव: 42 साल के एंडरसन ने 991 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम किए हैं.

आईपीएल में पहली बार: यह उनका आईपीएल में पहला अनुभव होगा. उन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है.

फ्रेंचाइजी की उम्मीदें: एंडरसन का अनुभव और उनकी विशेषज्ञता युवा खिलाड़ियों को बेहतर मार्गदर्शन दे सकती है. फ्रेंचाइजी उनके अनुभव का लाभ उठाने के लिए उत्सुक होंगी.

क्या कहते हैं ये आंकड़े?

वैभव सूर्यवंशी और जेम्स एंडरसन आईपीएल के दो अलग-अलग युगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. जहां वैभव भविष्य के क्रिकेट सितारे के रूप में देखे जा रहे हैं, वहीं एंडरसन अपने अनुभव से इस लीग को और रोचक बना सकते हैं.

अगला लेख