सलमान अली आगा कौन हैं, जिन्हें पाकिस्तान ने बनाया नया टी-20 कैप्टन? दो साल पहले किया डेब्यू
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलमान अली आगा को टी-20 का नया कप्तान, जबकि शादाब खान को उप-कप्तान बनाया है. यह फैसला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लिया गया है, जहां टीम एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई और सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही. आइए, जानते हैं कि सलमान अली आगा कौन हैं...

Who Is Salman Ali Agha Pakistan T20 Captain: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 4 मार्च को सलमान अली आगा को टी-20 कप्तान नियुक्त किया है, जबकि शादाब खान उपकप्तान होंगे. वहीं, मोहम्मद रिजवान वनडे में कप्तान बने रहेंगे. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 मार्च से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद वह तीन वनडे में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
टी-20 टीम से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की छुट्टी कर दी गई है, जबकि वनडे टीम से शाहीन शाह अफरीदी बाहर हैं, क्योंकि PCB आगामी टी20 एशिया कप और टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए युवा खिलाड़ियों को अवसर देना चाहता है.
चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत सका पाकिस्तान
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई. उसे भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उसका मैच बारिश में धुल गया. पाकिस्तान ही इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है.
कौन हैं सलमान अली आगा?
सलमान अली आगा दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफब्रेक गेंदबाज हैं. उनका जन्म 23 नवंबर 1993 को पंजाब के लाहौर में हुआ था. उन्होंने जुलाई 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू किया. वे मौजूदा समय में सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के उप-कप्तान हैं.
सलमान अली आगा ने घरेलू क्रिकेट में साउदर्न पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है. वे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेले हैं.
सलमान अली आगा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
सलमान आगा ने अब तक 21 टेस्ट, 35 वनडे और महज 6 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने टी-20 की पांच पारी में 50 रन बनाए हैं, जिसमें 32 रन उनका हाइएस्ट स्कोर रहा है. वहीं, टेस्ट की 40 पारियों में उनके नाम 1317 रन हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर 132 रन है. वे अब तक 9 अर्धशतक और 3 शतक लगा चुके हैं.
वनडे में सलमान आगा ने 35 मैचों की 28 पारियों में 976 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 134 रन है. उनके नाम 5 अर्धशतक और 1 शतक है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टी-20 टीम
हसन नवाज, ओमैर यूसुफ, मोहम्मद हारिस, अब्दुल समद, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान नियाजी, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, मोहम्मद अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और उस्मान खान.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, इरफान नियाजी, नसीम शाह, सुफियान मुकीम और तैयब ताहिर.