Begin typing your search...

विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर? कहां से होती है कमाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए धमाल मचाते आ रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेलने के अलावा अपनी ब्रैंड वैल्यू के दम पर भी जमकर पैसे कमाए हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर? कहां से होती है कमाई
X
( Image Source:  ANI )
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 17 Dec 2025 12:49 PM IST

भारतीय क्रिकेट के दो धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पैसे कमाने के मामले में भी काफी आगे आते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल और विज्ञापनों से हर महीने करोड़ों रुपये मिलते हैं. दोनों की ब्रैंड वैल्यू भी काफी अच्छी है जिसके चलते हर कंपनी इन्हें अपने विज्ञापन में भी लेना चाहती है और इसके बदले मोटी रकम भी चुकाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों में से सबसे महंगा और अमीर खिलाड़ी कौन है? आइए जानते हैं.

विराट कोहली की मैच फीस भी रोहित शर्मा के समान है. विराट कोहली की कुल संपत्ति लगभग ₹1050 करोड़ है और हर साल वह लगभग 150 से 200 करोड़ रुपये कमाते हैं. कमाई के मामले में रोहित शर्मा भी उनके आसपास ही हैं लेकिन विराट से थोड़े पीछे जरूर हैं.

कहां आगे हैं विराट कोहली?

कोहली की ब्रांड एंबेसडरशिप शानदार है. वह 18 ब्रांड्स के फेस के रूप में काम कर रहे हैं, जो उनकी अच्छी कमाई करवाते हैं. उनका आकर्षण क्रिकेट की दुनिया से परे भी फैला हुआ है, जिससे वह एक प्रमुख ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं. विराट खुद भी लग्जरी कारों के शौकीन हैं और उनके गराज में मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और फॉक्सवैगन जैसी गाड़ियां शामिल हैं, जिनकी कीमत करोड़ में है.

कितना कमाते हैं रोहित शर्मा?

विराट कोहली एक निर्विवाद चैंपियन के रूप में उभरते हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 5 गुना रोहित शर्मा से अधिक है जबकि दोनों 'ग्रेड ए प्लस' श्रेणी में हैं,

वहीं, रोहित शर्मा, जो टीम इंडिया के कप्तान हैं, उनकी कुल संपत्ति लगभग 215 करोड़ है रुपये. बीसीसीआई के 'ग्रेड ए प्लस' श्रेणी में आते हुए, शर्मा को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं.

रोहित शर्मा की मैच फीस भी काफी मोटी है. वनडे मैचों में उन्हें 3 लाख, टेस्ट मैचों में 5 लाख और टी20 मैचों में 1.5 लाख मिलते हैं. राष्ट्रीय टीम के अलावा, रोहित शर्मा आईपीएल फ्रैंचाइज़ी मुंबई इंडियंस से भी काफी पैसे कमाते हैं, जिसमें प्रति सीज़न 16 करोड़ शामिल हैं.

एक समझदार निवेशक के रूप में रोहित शर्मा के पास रियल एस्टेट में हिस्सेदारी है, जिसमें मुंबई के वर्ली में एक 4 बीएचके अपार्टमेंट शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ है रुपये है.

Rohit Sharma
अगला लेख