Begin typing your search...

India Vs Bangladesh: कौन है भारत के टॉप ऑर्डर को बर्बाद करने वाला बंगाली शेर हसन महमूद?

Hasan Mahmud: भारत के टॉप ऑर्डर को बांग्लादेश के हसन महमूद ने ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने शुरुआती तीन विकेट निकालकर बांग्लादेश के पहले गेंदबाजी करने के निर्णय को सही कर दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर हसन महमूद कौन हैं?

India Vs Bangladesh: कौन है भारत के टॉप ऑर्डर को बर्बाद करने वाला बंगाली शेर हसन महमूद?
X
hasan mahmud
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 19 Sept 2024 11:57 AM IST

Hasan Mahmud: बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. कप्तान नजमुल हुसैन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, और इस फैसले को सही साबित करते हुए हसन महमूद ने भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को शुरुआती ओवरों में ही झकझोर कर रख दिया. इस मैच में महमूद ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से न केवल कप्तान का भरोसा जीता, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का केंद्र भी बन गए.

हसन महमूद ने भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को दिया झटका

पहली पारी में जब रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भारत की तरफ से पारी की शुरुआत की, तो दोनों बल्लेबाज सावधानी से खेलते हुए गेंदबाजों का सामना कर रहे थे. हसन महमूद ने अपना पहला वार छठे ओवर की पहली गेंद पर किया, जब उन्होंने रोहित शर्मा को बांग्लादेश के कप्तान शांतो के हाथों दूसरी स्लिप पर कैच आउट कराया. गेंद हल्की सी सीम होकर रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा ले गई, और शांतो ने उसे कैच में तब्दील कर दिया.

इसके बाद आए शुभमन गिल भी महमूद के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सके. हसन महमूद ने अपने अगले ओवर में गिल को एक फ्लिक शॉट के चक्कर में विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच आउट करा दिया. गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, और महमूद ने एक और विकेट-मेडन ओवर पूरा किया.

विराट कोहली भी बने शिकार

हसन महमूद के सामने तीसरे विकेट के लिए क्रीज पर आए विराट कोहली, जिनसे उम्मीदें थीं कि वे भारत को संभालेंगे. कोहली ने एक सिंगल लेकर अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन महमूद ने अगली गेंद पर उन्हें एक ऐसी गेंद फेंकी, जिससे कोहली धोखा खा गए. गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और हल्की सी स्विंग के साथ बाहर निकल गई. कोहली ने ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर लिटन दास ने आसानी से कैच पकड़ लिया. कोहली मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए और भारत का स्कोर 34/3 हो गया.

कौन है हसन महमूद: बांग्लादेश का उभरता हुआ सितारा

तो, आखिर कौन हैं हसन महमूद? हसन महमूद ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा और जल्द ही सीमित ओवरों के प्रारूप में बांग्लादेश के महत्वपूर्ण गेंदबाज बन गए. महमूद ने इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और यह भारत के खिलाफ उनका सिर्फ चौथा टेस्ट मैच था.

हसन महमूद को उनकी गति, गेंद पर नियंत्रण, और स्विंग कराने की क्षमता के लिए जाना जाता है. खासकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है. घरेलू क्रिकेट और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में भी महमूद ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे यह साफ हो जाता है कि वह बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी इकाई के भविष्य के सितारे बन सकते हैं.

अगला लेख