टी20 इंटरनेशनल में किस टीम की ओर से लगे हैं सबसे ज्यादा शतक, इंडिया नंबर वन पर
T20 International: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों के मामले में भारत, न्यूजीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें सबसे आगे हैं. इन टीमों के बल्लेबाजों ने दर्शकों को रोमांचित करने वाले कई शतक लगाए हैं, जो क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो चुके हैं.

क्रिकेट का टी20 फॉर्मेट लगातार रोमांचक होता जा रहा है और इसने दुनिया भर में बड़ी लोकप्रियता हासिल की है. साल 2005 में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट की शुरुआत के बाद से इस फॉर्मेट में कई कीर्तिमान स्थापित हुए हैं. खासकर बल्लेबाजों के लिए यह फॉर्मेट वरदान साबित हुआ है. जहां बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं, वहीं शतकों की लिस्ट भी लंबी होती जा रही है. यहां हम बात करेंगे उन तीन टीमों की, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.
3. ऑस्ट्रेलिया - 11 शतक
टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है. इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई दिग्गज बल्लेबाजों ने बड़ी पारी खेलते हुए शतकीय पारी का जलवा दिखाया है. 2005 से 2024 तक ऑस्ट्रेलिया ने 200 से ज्यादा मैच खेले हैं, जिसमें कुल 11 शतक लगे हैं. इस लिस्ट में टीम के प्रमुख ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का योगदान सबसे अधिक है, जिन्होंने अकेले ही 5 शतक लगाए हैं. मैक्सवेल के अलावा अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
2. न्यूजीलैंड - 12 शतक
न्यूजीलैंड की टीम भले ही अभी तक टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है, लेकिन इस फॉर्मेट में उनकी बल्लेबाजी का प्रदर्शन शानदार रहा है. कीवी टीम ने 2005 में अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से शुरुआत की थी और अब तक 221 मैचों में कुल 12 शतक दर्ज किए हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 3 शतक लगाए हैं, जो टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है. उनके अलावा भी कई कीवी बल्लेबाजों ने इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
1. भारत - 20 शतक
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारतीय टीम शीर्ष पर है. भारत ने 2006 में अपने टी20 इंटरनेशनल सफर की शुरुआत की थी और तब से अब तक 239 मैचों में 20 शतक बनाए हैं. भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है, जिन्होंने 5 शतक लगाए हैं. इसके अलावा, सूर्यकुमार यादव ने 4 शतक जड़े हैं. वहीं संजू सैमसन और केएल राहुल ने 2-2 शतक लगाए हैं, जबकि विराट कोहली के नाम भी एक शतक है. भारतीय बल्लेबाजों की इस उपलब्धि ने टी20 क्रिकेट में भारत को एक मजबूत टीम के रूप में स्थापित किया है.