IND vs NZ: भारत के नाम दर्ज हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड, रोहित एंड कंपनी की हो गई घनघोर बेइज्जती
IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारत का इस तरह से शर्मनाक तरीके से आउट होना एक चेतावनी है कि टीम को अपनी बल्लेबाजी की कमजोरियों पर ध्यान देना होगा. न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों की यह बेबस स्थिति सवाल खड़े करती है कि क्या यह टीम बड़े मैचों में दबाव झेलने की काबिलियत खो रही है?

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर खुद को शर्मनाक रिकॉर्ड्स की सूची में शामिल कर लिया है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम 46 रनों पर ढेर हो गई. यह स्कोर भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक नई और दुखदाई घटना के रूप में दर्ज हो गया है.
बेंगलुरु में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर
यह मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ. दूसरे दिन जब टॉस हुआ तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो टीम के लिए बड़ा गलत साबित हुआ. भारतीय बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से बिखर गया और टीम महज 46 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने सिर्फ 34 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए, जिनमें से पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. ऋषभ पंत ने टीम के लिए सर्वाधिक 20 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 13 रन जोड़े. इसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
भारतीय धरती पर सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
इससे पहले भारतीय टीम का भारत में सबसे कम स्कोर 75 रन था, जो उसने 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में बनाया था. वहीं 2008 में अहमदाबाद टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 76 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इन दोनों रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम ने 46 रन का लोएस्ट स्कोर बनाया, जो भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे शर्मनाक स्कोर है.
ओवरऑल टेस्ट में भारत का सबसे कम स्कोर
टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल भारत का सबसे कम स्कोर 36 रन है, जो 2020 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया था. उस मैच में भारतीय टीम 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन सीरीज के अंत में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी. इसके बाद भारत का दूसरा सबसे कम स्कोर 42 रन है, जो 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में दर्ज हुआ था.
टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है. 1955 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 26 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने चार बार 30 और 35 रनों के स्कोर पर ऑलआउट होकर शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों 36 रन पर एक-एक बार ऑलआउट हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट हुआ था.
एशिया में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भी भारत के नाम
एशियाई पिचों पर सबसे कम स्कोर बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड भी अब भारत के नाम है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पास था, जो 1986 में पाकिस्तान के खिलाफ 53 रन पर ऑलआउट हुई थी. इसके अलावा पाकिस्तान भी 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 और 59 रन पर ढेर हो चुका है.