'क्या तुम जाग रहे हो, मुझे बात करना है', जब आधी रात रोहित ने इस खिलाड़ी को भेजा था मैसेज
Piyush Chawla : क्रिकेटर पियूष चावला ने भारतीय कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा को लेकर एक किस्सा साझा किया है. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा ने उन्हें एक बार रात के करीब 2 बजकर 30 पर मैसेज किया था. दोनों के बीच उस रात क्या हुआ इसका भी खुलासा चावला ने किया है.

Piyush Chawla on Rohit Sharma: क्रिकेट के मैदान पर होने वाली रोमांचक रणनीतियों और खिलाड़ियों के बीच गहरी समझ का निर्माण बहुत महत्वपूर्ण होता है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अपने खेल और रणनीति को लेकर हमेशा एक कदम आगे सोचते हैं. इस बात का ताजा उदाहरण हमें तब देखने को मिला जब लेग स्पिनर पीयूष चावला ने उनके बारे में एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे रोहित ने एक दिन उन्हें रात के 2:30 बजे अचानक मैसेज किया.
इस समय रोहित शर्मा को लेकर बातें चल रही है. आईपीएल में वह किस टीम से खेलेंगे अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि वह लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ जुड़ सकते हैं तो कुछ का कहना है कि वह अभी मुंबई इंडियंस के साथ ही जुड़े रहेंगे. इन सबके बीच पीयुष चावला ने जो खुलासा किया है उससे रोहित की क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता साफ नजर आ रही है.
रोहित ने आधी रात पीयूष को भेजा मैसेज
पीयूष चावला ने खुलासा किया कि रोहित ने उन्हें रात के 2:30 बजे के आसपास उन्हें एक मैसेज किया था. उस मैसेज में उन्होंने लिखा था कि, "क्या तुम जाग रहे हो मुझे बात करनी है?" एक क्रिकेटर के लिए इस तरह के मैसेज मिलना हैरान करने वाला हो सकता है, लेकिन यह रोहित के खेल के प्रति समर्पण और उनकी योजना बनाने की गहराई को दर्शाता है.
चावला ने यूट्यूब पर शुभंकर मिश्रा से कहा, "मैंने उनके साथ इतना क्रिकेट खेला है कि हम एक एक दूसरे से बहुत सहज हो गए हैं. हम मैदान के बाहर भी बैठते हैं. एक बार रात के 2:30 बजे उन्होंने मुझे मैसेज किया और पूछा, "क्या तुम जाग रहे हो?" उन्होंने कागज पर एक फील्ड बनाई और मेरे साथ वॉर्नर को आउट करने के बारे में चर्चा की. उस समय भी वह इस बारे में सोच रहे थे कि वह मुझसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करवा सकते हैं."
कप्तान नहीं लीडर हैं रोहित शर्मा
लेग स्पिनर पीयूष चावला ने वनडे और टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेस्ट लीडर बताया. उन्होंने कहा कि वह एक कप्तान से ज्यादा एक लीडर हैं.
चावला ने कहा, "एक कप्तान होता है, फिर एक लीडर होता है. लेकिन रोहित कप्तान नहीं हैं. चाहे वह 2023 वनडे विश्व कप हो या 2024 टी20 विश्व कप, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उन्होंने जिस तरह से टोन सेट किया कि उसने अगले बल्लेबाजों के लिए इसे आसान बना दिया. वह एक बेस्ट लीडर हैं. वह अपने प्लेयर्स को पूरी आजादी देते हैं."