Begin typing your search...

जब बांग्लादेश ने भारत को हराकर रचा था इतिहास, Dhoni की हुई थी किरकिरी

Ind Vs Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले 2015 की वनडे सीरीज की चर्चा हो रही है. उस वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी थी.

जब बांग्लादेश ने भारत को हराकर रचा था इतिहास, Dhoni की हुई थी किरकिरी
X
MS Dhoni
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 17 Sept 2024 1:00 PM IST

MS Dhoni

Ind Vs Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज से पहले 2015 की सीरीज की चर्चा हो रही है. साल 2015 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बहुत ही खराब रही थी. दोनों टीम के बीच एक टेस्ट मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था. लेकिन वनडे में बांग्लादेश ने बाजी मारते हुए इतिहास रच दिया था. 18 जून को पहले वनडे में बांग्लादेश ने भारत को चौंका दिया, खेल के सभी पहलुओं पर हावी रहा. पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने किया, जिन्होंने शानदार शुरुआत की. उन्होंने 5 विकेट लेकर इंडिया की कमर तोड़ते हुए उसे 228 रनों पर रोक दिया था. बांग्लादेश ने भारत को 308 रनों का लक्ष्य दिया था.

इससे पहले कुछ इसी तरर बांग्लादेश ने 2007 के विश्व कप में उलटफेर किया था. 2007 विश्व कप में बांग्लादेश ने भारत को हराकर विश्व कप से बाहर करने का काम किया था. उस समय भारतीय टीम को एक मजबूत टीम माना जाता था, और बांग्लादेश की टीम को अपेक्षाकृत कमजोर माना जा रहा था. लेकिन इस मैच में बांग्लादेश ने सबको गलत साबित कर दिया. कुछ इसी तरह 2015 की वनडे सीरीज में हुआ था.

3 वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने किया था कब्जा

पहले वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 79 रनों से हराकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया था. वहीं, दूसरे मुकाबले का भी नतीजा कुछ ऐसा ही थी. भारत ने 21 जून को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे बांग्लादेश ने 38 ओवर में जीत लिया था. पहले वनडे में अपनी गेंदबाजी से महफिल लूटने वाले मुशफिकुर रहमान ने दूसरे वनडे में 43 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.

दूसरा वनडे मुकाबला जीतकर बांग्लादेश ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया था. दूसरा वनडे मुकाबला हारने के साथ टीम इंडिया सीरीज में पीछे हो चुकी थी. अब उसे अपनी इज्जत बचाने के लिए तीसरा वनडे मैच किसी भी हालत में जीतना था. यह जीत ऐतिहासिक थी, क्योंकि बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अपनी पहली वनडे सीरीज जीत दर्ज की थी. यह एक महत्वपूर्ण क्षण था, न केवल जीत के लिए बल्कि इसलिए भी कि बांग्लादेश को 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई भी किया था.

आखिरी मैच में भारत ने मारी थी बाजी

24 जून को हुए आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 318 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 240 रन ही बना सकी थी. भारत ने 77 रनों से ये मुकाबला जीत लिया था. हालांकि, बांग्लादेश से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया की खूब किरकिरी हुई थी.

अगला लेख