चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी टेस्ट कब खेला था, कौन-कौन से खिलाड़ी टीम में शामिल थे और वे आज कहां हैं? जानिए सबकुछ
चेतेश्वर पुजारा ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जो उनके धैर्य, अनुशासन और आत्मसमर्पण की पहचान रहा. 37 साल के पुजारा ने 103 टेस्ट और 5 वनडे में 7,195 रन बनाए. उनका आखिरी मैच 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल था, जो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेला. इस फाइनल के बाद उनके टीममेट्स के रास्ते अलग हो गए हैं. कुछ संन्यास ले चुके हैं, कुछ अभी सक्रिय हैं और कुछ टीम से बाहर हो गए हैं. पुजारा हमेशा भारत के सबसे धैर्यवान नंबर तीन बल्लेबाज के रूप में याद किए जाएंगे.
Cheteshwar Pujara last test match : भारत के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उनका करियर धैर्य, लगन और आत्मसमर्पण की मिसाल रहा. 37 साल के पुजारा ने 103 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेलते हुए 7,195 रन बनाए, जिसमें उनका टेस्ट औसत 43.60 रहा. उनका आखिरी मैच 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल था, जो इंग्लैंड के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया. यह मैच भारत के लिए दिल टूटने वाला साबित हुआ.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा का फाइनल में पहले गेंदबाजी का फैसला उल्टा पड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए. भारत ने इसके जवाब में 296 रन बनाए, जिसमें पुजारा ने 14 रन बनाए. चौथी पारी में भारत 444 रन के लक्ष्य का पीछा करता हुआ 234 रन पर ऑल आउट हो गया. पुजारा ने 27 रन बनाए.
आइए, जानते हैं कि उस मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे खिलाड़ी अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं...
पुजारा के उस फाइनल XI के टीममेट्स का वर्तमान हाल:
- रोहित शर्मा (कप्तान): टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया, अभी वनडे में सक्रिय.
- शुभमन गिल: भारत के टेस्ट कप्तान, टी20I उपकप्तान और सभी फॉर्मेट में खिलाड़ी.
- विराट कोहली: टी20 और टेस्ट से संन्यास, अभी सिर्फ वनडे में खेलते हैं.
- अजिंक्य रहाणे: जुलाई 2023 में अंतिम टेस्ट, अब भारत की योजना से बाहर.
- श्रीकर भरत: सात टेस्ट खेले, फरवरी 2024 में आखिरी; अब टीम से बाहर.
- रविंद्र जडेजा: टी20 से संन्यास, टेस्ट और वनडे में सक्रिय; इंग्लैंड सीरीज में स्टार.
- शार्दुल ठाकुर: टीम में बने हुए, इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा.
- उमेश यादव: पुजारा की तरह 2023 WTC के बाद टीम से बाहर.
- मोहम्मद शमी: चोटों के कारण सीमित खेल, अभी भी लिमिटेड ओवर्स में टीम के लिए.
- मोहम्मद सिराज: रेड-बॉल क्रिकेट में अहम, इंग्लैंड सीरीज में 5 टेस्ट में 23 विकेट लिए.
ओवल फाइनल पुजारा के लिए साबित हुआ करियर का आखिरी अध्याय
पुजारा के लिए ओवल फाइनल उनके करियर का आखिरी अध्याय साबित हुआ. उनके टीममेट्स ने अलग-अलग रास्ते अपनाए. कुछ संन्यास ले चुके हैं, कुछ अभी चमक रहे हैं, तो कुछ टीम से बाहर हो गए हैं, लेकिन पुजारा हमेशा भारत के सबसे धैर्यवान नंबर तीन बल्लेबाज के रूप में याद रखे जाएंगे.





