Begin typing your search...

पूरी टीम करने लगी सेलिब्रेट तभी विराट ने खड़े कर दिए हाथ, छूट गया आसान कैच, Video देख आ जाएगी हंसी

India Vs Australia : क्रिकेट में ऐसे पल खेल का हिस्सा हैं, लेकिन बड़े मैचों में इनकी अहमियत और बढ़ जाती है. पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने भले ही शुरुआत में संघर्ष किया हो, लेकिन अभी भी मैच में वापसी की उम्मीदें बरकरार हैं. फैंस को विराट और पूरी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है ताकि भारत इस सीरीज में बढ़त बना सके.

पूरी टीम करने लगी सेलिब्रेट तभी विराट ने खड़े कर दिए हाथ, छूट गया आसान कैच, Video देख आ जाएगी हंसी
X
Virat Kohli
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 22 Nov 2024 7:02 PM IST

पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा पल आया जिसने भारतीय फैंस को हैरान कर दिया. भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने स्लिप में मार्नस लाबुशेन का आसान सा कैच छोड़ दिया, जो मैच का रुख बदल सकता था. यह घटना उस वक्त हुई जब जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंद पर लाबुशेन का बल्ला किनारा ले गया. गेंद सीधा स्लिप में विराट के हाथों में गई और उन्होंने उसे पकड़ भी लिया, लेकिन जल्द ही गेंद उनके हाथ से फिसलकर जमीन पर गिर गई.

विराट से छूटा कैच छूटा तो गम में बदल गई खुशी

कैच ड्रॉप होते ही एक पल के लिए सभी हैरान रह गए. बुमराह और बाकी खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने लगे थे, लेकिन तभी विराट ने अपने दोनों हाथ खड़े कर दिए और इशारा किया कि उन्होंने कैच छोड़ दिया है. विराट के पास खड़े केएल राहुल भी इस पल से स्तब्ध नजर आए. अगर यह कैच पकड़ लिया जाता, तो ऑस्ट्रेलिया और मुश्किल में पड़ सकता था.

मैच की स्थिति

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि, भारतीय बल्लेबाज इस मौके का फायदा उठाने में असफल रहे और पूरी टीम मात्र 150 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में बुमराह की घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज दिया. बुमराह ने पहले तीन विकेट चटकाए, लेकिन लाबुशेन का कैच ड्रॉप होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को राहत मिली.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर नजर

इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए काफी कुछ दांव पर है. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 की हार झेलने के बाद भारतीय टीम को वापसी की सख्त जरूरत है. यह सीरीज न केवल टीम की साख बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. भारत पहले भी दो बार फाइनल में पहुंच चुका है, लेकिन इस बार उसका रास्ता ज्यादा कठिन नजर आ रहा है.

विराट कोहली का यह कैच ड्रॉप फैंस के लिए मजाक का विषय बन गया है, लेकिन टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. एक गलती के बावजूद विराट की कप्तानी और बैटिंग का अनुभव टीम के लिए अमूल्य है.

अगला लेख