ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में छाए विराट कोहली, छपे बड़े-बड़े आर्टिकल
Virat Kohli : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज को उनके टेस्ट करियर के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पिछले 10 टेस्ट पारियों में विराट ने केवल 192 रन बनाए हैं, और यह सीरीज उनके करियर को एक नई दिशा दे सकती है. विराट के लिए यह दौरा न केवल चुनौतीपूर्ण बल्कि उनके क्रिकेट करियर की दिशा को निर्धारित करने वाला भी हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए सबसे पहले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पहुंचे और उनके आगमन ने वहां के अखबारों में तहलका मचा दिया. खेल पन्नों से लेकर फ्रंट पेज तक, विराट का नाम और उनकी तस्वीरें छाई रहीं. ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने उनकी एंट्री को खास तौर पर जगह दी, जिससे उनके क्रिकेट में कद और लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्रों में केवल खेल से जुड़े हिस्से पर ही नहीं, बल्कि मुख्य पन्ने पर भी विराट की उपस्थिति दर्ज की गई. एक प्रमुख अखबार ने अपने फ्रंट पेज पर विराट की तस्वीर के साथ एक हिंदी वाक्यांश का उपयोग करते हुए लिखा, "युगों की लड़ाई." यह देख भारतीय प्रशंसकों को गर्व की अनुभूति हुई, क्योंकि किसी विदेशी अखबार का हिंदी भाषा का प्रयोग करना असामान्य है और यह भारतीय क्रिकेट के प्रति उनकी बढ़ती रुचि को दर्शाता है.
ऑस्ट्रेलिया के अखबारों में विराट का भैकाल
हालांकि विराट कोहली पिछले कुछ टेस्ट मैचों में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन उनका क्रिकेट करियर और योगदान उन्हें आज भी शीर्ष पर बनाए हुए है. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया में उनकी मौजूदगी को लेकर इतना उत्साह है. जहां विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में संघर्ष किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट सहित अन्य सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजर रहेगी. अच्छा प्रदर्शन न कर पाने पर उनके टीम में बने रहने पर सवाल उठ सकते हैं.
विराट कोहली की इस प्रतिष्ठा ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि वे न केवल भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार हैं, बल्कि पूरी दुनिया में उनके फैंस और समर्थक हैं. ऑस्ट्रेलिया के अखबारों के पहले पन्नों पर उनकी उपस्थिति यह दर्शाती है कि वे क्रिकेट की दुनिया के सच्चे 'किंग' हैं.