Begin typing your search...

चेन्नई टेस्ट में बड़ी चूक कर बैठे कोहली, लौटना पड़ा पवेलियन

लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट फॉर्मेट में लौटे कोहली के लिए चेन्नई टेस्ट अब तक कुछ खास नहीं रहा। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी वह क्रीज पर नहीं टिक सके।

चेन्नई टेस्ट में बड़ी चूक कर बैठे कोहली, लौटना पड़ा पवेलियन
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 20 Sept 2024 6:58 PM IST

लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट फॉर्मेट में लौटे विराट कोहली के लिए चेन्नई टेस्ट अब तक कुछ खास नहीं रहा। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके लेकिन दूसरी पारी में कोहली की ओर से एक बड़ी चूक देखने को मिली। इस पारी में उन्हें आउट न होने के बावजूद पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने एक ऐसी गलती की जो विराट की ओर से काफी कम देखने को मिलती है। उनकी इस भूल को देखकर कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक हैरान रह गए।

विराट ने बीच मैदान की इतनी बड़ी भूल

विराट कोहली चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 रन ही बना सके थे। वहीं, दूसरी पारी में वह अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन 37 गेंदों पर 17 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। दरअसल, वह मेहदी हसन की गेंद पर LBW आउट हुए। हैरानी की बात यह रही कि वह LBW आउट नहीं थे। इसके बावजूद उन्होंने DRS नहीं लिया। इसके बाद जब उनके विकेट का रीप्ले दिखाया गया तो हर कोई हैरान रह गया।

आउट नहीं थे कोहली

विराट कोहली LBW आउट नहीं थे क्योंकि गेंद उनके बल्ले से टकराने के बाद पैड पर लगी थी लेकिन विराट को यह एहसास ही नहीं हुआ कि गेंद उनके बल्ले से टकराई है। अंपायर की ओर से आउट देने के बाद उन्होंने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ बातचीत जरूर की लेकिन वह DRS लिए बिना ही पवेलियन लौट गए। रीप्ले के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी गुस्से में नजर आए।

ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल

खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी को 339 रन से आगे बढ़ाया था। टीम इंडिया के हाथों में 4 विकेट थे लेकिन 376 रन तक पहुंचने में उसने अपने सभी विकेट गंवा दिए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर ढेर कर दी। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और आकाश दीप ने 2-2 विकेट हासिल किए। दूसरी ओर दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए और अपनी बढ़त 308 रनों की कर ली। अब खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया की नजर एक बड़े स्कोर पर रहेगी।

अगला लेख