पत्नी अनुष्का को लेकर ट्रोल हो गए किंग कोहली, फैंस ने लग दी क्लास, आखिर क्या है पूरा मामला
Virat Kohli :इस बात से नाराज फैंस ने विराट के इस व्यवहार को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया और अपनी नाराजगी जाहिर की.
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें एक अलग कारण से चर्चा में देखा गया. इस बार विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया से कुछ खास अपील की. दरअसल, विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. विराट और अनुष्का हमेशा से अपने बच्चों को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कदम उठाया.
जब एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने लगे, तो विराट ने उनसे निवेदन किया कि वे अनुष्का और बच्चों की तस्वीरें ना लें. विराट की यह अपील वीडियो में साफ दिखी, जिससे उनके फैंस का गुस्सा भी भड़क गया. हालांकि विराट ने खुद मीडिया के लिए पोज़ दिए और अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई, लेकिन अनुष्का और बच्चों की झलक किसी को नहीं दिखाई दी.
विराट के फैसले पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया
विराट के इस कदम पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे. एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सब दिखावा है, और सवाल उठाया कि बच्चे प्यारे होते हैं, उन्हें छिपाने की क्या जरूरत है? वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि विराट को अपनी पत्नी और बच्चों को भारत न लाकर उन्हें लंदन में रहने देना चाहिए. कई फैंस ने विराट के इस कदम पर सवाल उठाया और कहा कि उन्हें पब्लिक प्लेस में ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए.
भारत में क्रिकेट एक जुनून की तरह है, और विराट कोहली के करोड़ों फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उत्सुक रहते हैं. ऐसे में विराट का यह रवैया कुछ प्रशंसकों को नाराज कर गया. भारतीय क्रिकेट के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक होने के नाते, विराट से प्रशंसक अधिक सहजता की उम्मीद रखते हैं.
समर्थन और आलोचना के बीच विराट
विराट कोहली के इस कदम पर सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ प्रशंसक उनके फैसले का समर्थन भी कर रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि विराट और अनुष्का अपने बच्चों की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहते हैं, जो कि उनका निजी अधिकार है. कुछ लोग मानते हैं कि सेलिब्रिटीज का परिवार लाइमलाइट में आने का हक रखता है, जबकि कुछ को लगता है कि बच्चों को इस सबसे दूर रखना ही बेहतर है.





