Begin typing your search...

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को भी नहीं छोड़ा, कर दी गजब की कॉमेडी

सिर्फ विराट ही नहीं, रवींद्र जडेजा ने भी यही काम किया। जडेजा ने भी बुमराह के ऐक्शन की नकल उतारी और ये सब यशस्वी जायसवाल और असिस्टेंट कोच डेस्काटे भी देख रहे थे।

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को भी नहीं छोड़ा, कर दी गजब की कॉमेडी
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 27 Sept 2024 5:54 PM

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के मैदान पर फैंस को कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद हंसते-हंसते उनके पेट में दर्द हो गया। दरअसल, टीम इंडिया की गेंदबाजी शुरू होने से पहले विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जो सच में कमाल था। विराट कोहली ने अपने दोस्त और साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की जमकर नकल उतारी। वह उनके बॉलिंग ऐक्शन को कॉपी करते नजर आए। सिर्फ विराट ही नहीं, रवींद्र जडेजा ने भी यही काम किया। जडेजा ने भी बुमराह के ऐक्शन की नकल उतारी और ये सब यशस्वी जायसवाल और असिस्टेंट कोच टेन डेस्काटे भी देख रहे थे।

बुमराह का ऐक्शन है काफी अलग

ग्रीन पार्क में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह के रनअप स्टार्ट करने का स्टाइल बता रहे थे। यह देखकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी हंसने लगे। इसके बाद जडेजा ने भी ऐसा ही किया। विराट और जडेजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

विराट के लिए अहम है कानपुर टेस्ट

विराट कोहली के लिए कानपुर टेस्ट काफी अहम है। यह खिलाड़ी चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में फेल रहा था। बड़ी बात यह है कि इस साल खेली 17 पारियों में कोहली सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं जो कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में निकला था। टीम इंडिया को अब आगे न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम चाहेगी कि विराट कोहली फॉर्म में आएं और उनके बल्ले से ज्‍यादा रन निकलें।

कानपुर टेस्ट के पहले दिन क्या हुआ?

कानपुर टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सके। बारिश की वजह से मैच की शुरुआत ही देरी से हुई। टॉस 10 बजे हुआ और टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय पिच पर जब टेस्ट खेला जा रहा हो तो आमतौर पर कप्तान पहले बल्लेबाजी ही चुनते हैं लेकिन कानपुर के मौसम को देखते हुए रोहित ने पहले फील्डिंग का फैसला किया जो कि सही भी साबित हुआ। बांग्लादेश ने पहले 2 विकेट जल्दी गंवा दिए, दोनों सफलताएं आकाश दीप ने दिलाईं। हालांकि, इसके बाद बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए। अंत में तेज बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा और मौसम की हालत देखते हुए मैच रेफरी ने पहले दिन का खेल ही खत्म घोषित कर दिया।

अगला लेख