IND vs BAN: विराट कोहली का तगड़ा शॉट, दीवार तक को छेद दिया
दरअसल, अभ्यास सत्र में पूर्व भारतीय कप्तान का एक दनदनाता पावरफुल शॉट ड्रेसिंग रूम की दीवार पर जाकर लगा और वहां गेंद के आकार का छेद हो गया।

परिवार के साथ लंदन में समय गुजारने के बाद टेस्ट सीरीज के लिए भारत लौटे विराट कोहली पूरी तरह तरोताजा नजर आ रहे हैं। 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। चेन्नई में होने वाले इस मुकाबले के लिए किंग कोहली ने पूरी तरह कमर कस ली है। चेपॉक स्टेडियम में रविवार को हुए प्रैक्टिस सेशन में सुपरस्टार बल्लेबाज ने ऐसा शॉट लगाया कि दीवार में छेद हो गया। दरअसल, अभ्यास सत्र में पूर्व भारतीय कप्तान का एक दनदनाता पावरफुल शॉट ड्रेसिंग रूम की दीवार पर जाकर लगा और वहां गेंद के आकार का छेद हो गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल
पूरी घटना का वीडियो ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा ने अपलोड किया है। इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि भारतीय 'रनबांकुरे' नजमुल हसन शंटो की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेला जाएगी। टीम इंडिया ने अपनी पिछली सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हराया था।
जोश से लबरेज है बांग्लादेश की टीम
दूसरी ओर, बांग्लादेश के खिलाड़ी जोश से लबरेज हैं। पाकिस्तान जाकर बांग्ला टाइगर्स ने पहली बार विदेशी सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती थी जिससे खुश होकर उनकी अंतरिम सरकार ने 3.20 करोड़ बांग्लादेशी टका का नकद इनाम भी दिया था। बांग्लादेश ने अब तक भारत में कभी भी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है और वह अपनी अच्छी लय बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी। उनकी टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं। बता दें, भारत ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 2024 की शुरुआत में खेली थी जिसमें अपने घर पर रोहित शर्मा की टीम ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया था।
बांग्लादेश सीरीज से ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी
भारतीय टीम इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर विराजमान है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी जिसका आयोजन आगामी नवंबर-दिसंबर और जनवरी के महीनों में होगा। 5 टेस्ट मैच की श्रृंखला भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड दोनों के लिए बहुप्रतीक्षित इवेंट है और क्रिकेट प्रेमियों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है।