Begin typing your search...

लंदन से सीधा चेन्नई में लैंड हुए किंग कोहली, 18 महीने बाद घरेलू मैदान पर बिखेरेंगे जलवा

Virat Kohli: 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली लंदन से भारत पहुंच चुके हैं. वह शुक्रवार को लंदन से सीधा चेन्नई पहुंचे हैं उनके अलावा भारत के कई अन्य खिलाड़ी भी चेन्नई पहुंच चुके हैं.

लंदन से सीधा चेन्नई में लैंड हुए किंग कोहली, 18 महीने बाद घरेलू मैदान पर बिखेरेंगे जलवा
X
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 13 Sept 2024 11:51 AM

Virat Kohli: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट में जो की सीरीज की शुरुआत हो रही है. भारत के स्टार बल्लेबाज और रन मशीन विराट कोहली लंदन से सीधा चेन्नई पहुंचे हैं. भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी भी चेन्नई पहुंच रहे हैं. सुरक्षाकर्मियों से घिरे कोहली शुक्रवार को सुबह करीब 4 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरे और होटल के लिए रवाना हुए.

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले गुरुवार रात चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची. स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल को एयरपोर्ट पर टीम बस में चढ़ते हुए देखा गया.

लंदन में ही समय बिता रहे हैं किंग कोहली

T20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली ने अपना ज्यादातर समय लंदन में ही बताया है. तीन मातु की वनडे सीरीज के लिए वह श्रीलंका आए थे. इस सीरीज में भारत को हर का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका से सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली फिल्म लंदन वापस चले गए थे.

इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच खेलने के बाद से विराट कोहली में बहुत कुछ बदल गया है. बारबाडोस में भारत को चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से अलविदा कहां था उनके साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी T20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

विराट कोहली लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में उन्होंने आराम लिया था. क्योंकि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था.

ऋषभ पंत और केएल राहुल पर होगी सभी की निगाहें

19 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत और केएल राहुल पर खास निगाहें होगी. दिसंबर 2022 में कर दुर्घटना के बाद से ऋषभ पंत पहली दफा अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे. वही दिलीप ट्रॉफी में केएल राहुल के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन फिर भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए चुना गया है. अब देखना यह होगा कि वह इस टेस्ट मैच में किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं.

अगला लेख