Begin typing your search...

ट्रेविस हेड ने सैम करन को धो डाला, 4, 4, 6, 6, 6, 4 मार उखेड़ी बखिया, देखें वीडियो

Travis Head: बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में ट्रेविस के बल्ले ने ऐसी आग उगली कि सैम करन को उसका शिकार होना पड़ा. हेड ने सैम करन के एक ओवर में 30 रन कूट डाले.  

ट्रेविस हेड ने सैम करन को धो डाला, 4, 4, 6, 6, 6, 4 मार उखेड़ी बखिया, देखें वीडियो
X
Travis Head
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 12 Sept 2024 3:21 PM IST

Travis Head

Travis Head : बुधवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले सीरीज का पहला टी20 मुकाबला रोमांच से भरा रहा. एक ओर इंग्लैंड के गेंदबाज तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से स्टेडियम का माहौल बांध दिया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों से इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज की. न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने ऐसी पारी खेली कि सोशल मीडिया पर सैम करन ट्रेंड होने लगा. क्योंकि हेड ने करन को धो डाला. हेड ने करन के एक ओवर में छक्के-चौके मारकर 30 रन बटोर लिए.

साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ट्रेविस हेड को अपना पहला चौका लगाने में सात गेंदें लगीं .लेकिन एक बार जब उन्होंने चौका लगाया, तो उन्हें कोई रोक नहीं सका. एक के बाद एक चौके और अचानक, हेड ने 6 गेंदों पर 3 रन से 10 गेंदों पर 15 रन बना लिए, क्योंकि उन्होंने मैच के तीसरे ओवर में आर्चर की चार गेंदों पर तीन चौके लगाए.



वीडियो में देखे किस तरह हेड ने सैम करन की उखेड़ी बखिया

ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के सैम कुरेन की खूब कुटाई. इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर की गेंदों पर तीन चौके और 3 छक्के लगाकर हेज ने मैच का रुख ही बदल दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 5वें ओवर में कुल 30 रन बटोरे. हेड ने सैम करन के ओवर में 4, 4, 6, 6, 6, 4 इस तरह से रन बटोरे पहली दो गेंदों पर चौका. फिर 3 लगातार छक्के और अंतिम गेंद पर चौका मारकर उन्होंने सच में सैम करन की बखिया उधेड़ दी.

ट्रेविस हेड के साथ मैथ्यू शॉर्ट ने भी खेली ताबड़तोड़ पारी

ट्रेविस हेड ने 23 गेंदों पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चोक और 4 छक्के जड़े. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर मैथ्यू शॉर्ट ने 26 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली. जॉश इंग्लिश ने भी 27 गेंदों पर 37 रन बनाए. इन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.3 ओवर में ऑल आउट होकर भी 179 रन बनाने में कामयाब रही और इंग्लैंड को 28 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.

अगला लेख