Begin typing your search...

तिलक वर्मा ने फिर जड़ी T20 में सेंचुरी, शतकों की हैट्रिक लगाकर रच दिया इतिहास

Tilak Verma :तिलक वर्मा ने न केवल क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है, बल्कि उन्होंने अपने रिकॉर्ड से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. उनका यह सफर हर युवा खिलाड़ी के लिए एक प्रेरणा है.

तिलक वर्मा ने फिर जड़ी T20 में सेंचुरी, शतकों की हैट्रिक लगाकर रच दिया इतिहास
X
Tilak Verma
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 23 Nov 2024 11:24 AM

भारत के युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा ने अपनी जबरदस्त फॉर्म से एक बार फिर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के पहले ही मुकाबले में हैदराबाद के लिए खेलते हुए तिलक ने मेघालय के खिलाफ विस्फोटक शतकीय पारी खेली. उन्होंने 68 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए. यह उनकी टी20 क्रिकेट में लगातार तीसरी सेंचुरी थी, जिससे उन्होंने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

टी20 में सेंचुरी की हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

22 वर्षीय तिलक वर्मा टी20 फॉर्मेट में लगातार तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मेघालय के खिलाफ इस शानदार प्रदर्शन से पहले तिलक ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टी20 मुकाबलों में बैक-टू-बैक शतक बनाए थे. उन्होंने तीसरे टी20 में नाबाद 107 और चौथे टी20 में नाबाद 120 रन की पारी खेली थी. इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कुल 280 रन बनाए और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड अपने नाम किया. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 3-1 से जीत दर्ज की थी.

तिलक ने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा

मेघालय के खिलाफ इस ऐतिहासिक पारी के दौरान तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम था, जिन्होंने 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ 147 रन बनाए थे. तिलक की 151 रनों की पारी ने अय्यर के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

हैदराबाद की विशाल जीत में अहम भूमिका

तिलक वर्मा की इस आतिशी पारी की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवरों में 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. उनकी पारी का स्ट्राइक रेट 225.37 रहा, जो उनकी आक्रामकता को बखूबी दर्शाता है. तिलक का यह प्रदर्शन न केवल टीम के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि इसने उनकी प्रतिभा और टी20 क्रिकेट में उनके मजबूत इरादों को भी उजागर किया.

तिलक वर्मा का यह प्रदर्शन उनकी मेहनत और निरंतरता का नतीजा है. उनकी बैटिंग ने युवा क्रिकेटरों को प्रेरित किया है कि कैसे नियमित अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं. अब उनकी नजरें अगले मुकाबलों में अपनी फॉर्म को बनाए रखने और टीम को जीत दिलाने पर होंगी.

अगला लेख