पाकिस्तान ने ICC को दी खुली धमकी! भारत से इस तरह लेगा बदला
Champions Trophy: BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है और अंतिम निर्णय सुरक्षा और अन्य प्राथमिकताओं के आधार पर लिया जाएगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच पिछले कुछ समय से तनाव बढ़ता जा रहा है. 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दोनों बोर्डों के बीच मतभेद थमने का नाम नहीं ले रहे. हाल ही में PCB ने भारतीय क्रिकेट को लेकर एक कड़ा रुख अपनाते हुए अपनी रणनीति साफ कर दी है. आइए जानते हैं, इस मामले का पूरा घटनाक्रम और पाकिस्तान की धमकी का असर.
चैंपियंस ट्रॉफी में विवाद की जड़
पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण, भारतीय टीम का पाकिस्तान में खेलने पर संशय है. ICC ने इस विवाद को सुलझाने के लिए एक वर्चुअल बैठक आयोजित की है. इस बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ को लेकर चर्चा की जाएगी.
PCB का कहना है कि अगर ICC ने पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल अपनाने के लिए मजबूर किया, तो वह भी भारत में आयोजित होने वाले आगामी टूर्नामेंट्स के लिए इसी तरह की मांग करेगा.
भारत में होने वाले टूर्नामेंट्स पर पाकिस्तान की नजर
2025 के बाद भारत में दो बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होने हैं. 2025-26 में महिला वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में मेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा. PCB ने साफ कर दिया है कि यदि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाने के लिए मजबूर किया गया, तो वह भी इन्हीं टूर्नामेंट्स के लिए भारत से इसी तरह की शर्तें रखेगा.
PCB की धमकी
महिला वनडे वर्ल्ड कप
PCB ने चेतावनी दी है कि यदि ICC उनकी मांगों को नहीं मानता, तो पाकिस्तान महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा. इसके बजाय, वह टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने की मांग करेगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2026
पाकिस्तान ने कहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मुकाबले भारत के बजाय श्रीलंका में खेलेगा. यदि उसकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो वह इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने तक का कदम उठा सकता है.
PCB चेयरमैन का बयान
PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाल ही में इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “यदि भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने नहीं आती, तो पाकिस्तान भी भारत में होने वाले टूर्नामेंट्स में हिस्सा नहीं लेगा. ICC को इसे गंभीरता से लेना होगा.”