Begin typing your search...

Chhath Puja: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी भी मनाते हेैं छठ पूजा, कप्तान भी हैं शामिल, तुरंत देखें लिस्ट

Chhath Puja: छठ पूजा के इस पावन अवसर पर टीम इंडिया के ये खिलाड़ी अपने परिवार से दूर हैं लेकिन उनके परिवार में इस पर्व की धूम मची हुई है.

Chhath Puja: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी भी मनाते हेैं छठ पूजा, कप्तान भी हैं शामिल, तुरंत देखें लिस्ट
X
Chhath Puja SKY
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 5 Nov 2024 10:13 AM

Chhath Puja: छठ पूजा का शुभारंभ हो चुका है, और देश के विभिन्न हिस्सों में इस महापर्व की धूम मची हुई है. भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी भी इस पावन त्योहार से गहरे जुड़े हुए हैं और उनके घरों में श्रद्धा और आस्था का यह पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जाता है. टीम इंडिया के कुछ प्रमुख खिलाड़ी जैसे कि टीम के कप्तान भी इस महापर्व को अपनी परंपराओं के साथ मनाते हैं. आइए जानते हैं टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों के बारे में जिनके घरों में छठ पूजा की रौनक रहती है.

ईशान किशन: छठ के त्योहार से गहरा जुड़ाव

बिहार के पटना से ताल्लुक रखने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन के घर में छठ पूजा पिछले कई वर्षों से मनाई जा रही है. उनकी माँ, सुचित्रा सिंह, हर साल पूरे परिवार के साथ इस पर्व को धूमधाम से मनाती हैं. जब ईशान देश में रहते हैं, तो वह भी इस विशेष मौके पर अपने परिवार के साथ रहते हैं और इस त्योहार का हिस्सा बनते हैं. हालांकि, इस साल ईशान ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए टीम के साथ व्यस्त हैं और अपने परिवार के साथ छठ पूजा में शामिल नहीं हो पाएंगे.

सूर्यकुमार यादव: टीम इंडिया के टी20 कप्तान भी मनाते हैं छठ पूजा

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, जिन्हें सभी "स्काई" के नाम से भी जानते हैं, के घर में भी छठ पूजा का पर्व पूरे जोश से मनाया जाता है. सूर्यकुमार का परिवार इस महापर्व में अपनी गहरी आस्था के साथ भाग लेता है, और बीते वर्षों में उनकी छठ पूजा से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी नजर आती रही हैं. हालांकि, इस बार सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज में व्यस्त हैं और अपने परिवार के साथ छठ नहीं मना पाएंगे.


बिहार से अन्य खिलाड़ी भी हैं शामिल

टीम इंडिया में और भी कई खिलाड़ी हैं जो बिहार से ताल्लुक रखते हैं, जैसे मुकेश कुमार और आकाशदीप. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उनके घरों में छठ पूजा का आयोजन होता है या नहीं, लेकिन बिहार से होने के कारण इस महापर्व से उनका एक सांस्कृतिक जुड़ाव अवश्य ही है.

अगला लेख