Begin typing your search...

IPL 2025 Mega Auction के मेगा ऑक्शन में इन 3 भारतीय सूरमाओं को नहीं मिलेगा खरीदार, फूटी कौड़ी के लिए भी जाएंगे तरस

IPL 2025 Mega Auction:इन खिलाड़ियों का एक समय आईपीएल में बड़ा नाम था, लेकिन उम्र और फॉर्म में गिरावट की वजह से उनके लिए इस बार की नीलामी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है.

IPL 2025 Mega Auction के मेगा ऑक्शन में इन 3 भारतीय सूरमाओं को नहीं मिलेगा खरीदार, फूटी कौड़ी के लिए भी जाएंगे तरस
X
Manish Pandey and Prithvi Shaw
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 6 Nov 2024 11:33 AM

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन नजदीक आ रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है. जहां 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ियों ने इस ऑक्शन में भाग लेने की इच्छा जताई है, वहीं इस बार 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे. हालांकि, आईपीएल के इतिहास में चमक बिखेर चुके कुछ भारतीय खिलाड़ी अब इस ऑक्शन में शायद ही किसी टीम का हिस्सा बन पाएं. आइए जानते हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिनके लिए इस ऑक्शन में खरीदार मिलना मुश्किल हो सकता है.

1. पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ, जो एक समय भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में गिने जाते थे, इस साल की नीलामी में एक कठिन दौर का सामना कर सकते हैं. 24 वर्षीय शॉ को उनकी फ्रेंचाइजी, दिल्ली कैपिटल्स, ने इस मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है. पिछले दो आईपीएल सीजन में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. शॉ ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार इस ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा है. लेकिन उनके पिछले कुछ सीजन में प्रदर्शन की कमी और निरंतरता के अभाव को देखते हुए उन्हें खरीदार मिलना मुश्किल हो सकता है.

2. अमित मिश्रा

भारतीय क्रिकेट के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा, जो आईपीएल में अब तक के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं, इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं. 40 वर्ष की उम्र के इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कई अहम मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 162 मैचों में 174 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि, उनकी उम्र को देखते हुए टीमों को उनमें लंबी अवधि की संभावना नजर नहीं आ रही है. इम्पैक्ट प्लेयर रूल के चलते शायद टीमों में उनके अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश की जाए, लेकिन इसका भी भरोसा नहीं किया जा सकता.

3. मनीष पांडे

आईपीएल के शुरुआती सत्र से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले मनीष पांडे, जो अब 35 वर्ष के हो चुके हैं, का फॉर्म पिछले कुछ सालों में लगातार गिरता गया है. इस अनुभवी बल्लेबाज ने 171 मैचों में 3850 रन बनाए हैं, लेकिन हाल के सीजन में उनका स्ट्राइक रेट और निरंतरता दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. इसी कारण से उन्हें इस मेगा ऑक्शन में शायद ही कोई फ्रेंचाइजी चुने.

अगला लेख