Begin typing your search...

ये 3 इंडियन क्रिकेटर बनने वाले हैं पापा, घर में गूंजेगी किलकारी

तीन भारतीय क्रिकेटर्स के परिवारों में जल्द ही खुशियों की लहर दौड़ने वाली है. फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की इस खुशखबरी से बेहद उत्साहित हैं और सभी को बधाइयां दे रहे हैं. इन खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं. फैंस रोहित और रितिका को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं और इस खुशी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये 3 इंडियन क्रिकेटर बनने वाले हैं पापा, घर में गूंजेगी किलकारी
X
KL Rahul and Axar Patel
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 12 Nov 2024 1:07 PM IST

भारत में क्रिकेट का जुनून हर जगह देखने को मिलता है, और फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स के खेल के साथ उनकी निजी ज़िंदगी में भी दिलचस्पी रखते हैं. क्रिकेटर्स की पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा होती है, जिसमें कभी-कभी अफवाहें भी शामिल होती हैं. लेकिन इस बार कुछ ऐसी खबरें हैं जो फैंस को खुश कर देंगी. तीन भारतीय क्रिकेटर जल्द ही पिता बनने वाले हैं, और इनके घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी.

1. रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी एक बार फिर पिता बनने की राह पर हैं. हाल ही में खबरें आई हैं कि उनकी पत्नी रितिका सजदेह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. रोहित ने इस खुशी के चलते पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लिया, जिससे फैंस में इस खबर की पुष्टि को लेकर हलचल बढ़ गई है. रितिका को हाल ही में सार्वजनिक जगहों पर देखा गया, जिसके बाद से ये कयास तेज हो गए कि रोहित के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है.

2. केएल राहुल

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल भी जल्द ही पिता बनने जा रहे हैं. उन्होंने 8 नवंबर 2024 को अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. इस पोस्ट में एक छोटे बच्चे के पैर और तारे बने हुए हैं, जिसके नीचे लिखा है, “हमारा खूबसूरत वरदान जल्द आ रहा है 2025 में.” इस पोस्ट से साफ है कि राहुल और उनकी पत्नी, बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी, अगले साल अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे. फैंस इस खुशखबरी से बेहद उत्साहित हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

3. अक्षर पटेल

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं. 8 अक्टूबर 2024 को, अक्षर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस खुशी को साझा किया. इस वीडियो में दोनों अपने आने वाले बच्चे के लिए तैयारियों में जुटे दिखे. कुछ समय पहले, अक्षर ने एक कॉमेडी शो में मजाकिया अंदाज में इस बात का संकेत भी दिया था कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. अब यह खुशखबरी सच साबित हुई है, और फैंस उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.

अगला लेख