'मेरी कप्तानी में खेले हैं विराट कोहली', इसपर कोई नहीं करता बात- क्रिकेट करियर पर तेजस्वी यादव का छलका दर्द
तेजस्वी यादव ने अपने क्रिकेट करियर पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वह एक क्रिकेटर थे. अपने समय में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन कोई इस पर बात क्यों नहीं करता. तेजस्वी याजव ने यह तक कहा कि पूर्व क्रिकेटर विराट कोहली भी उनकी कप्तानी में खेले है. लिगामेंट टूटने के कारण इस करियर को अपनाया

बिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में वह कहते हुए नजर आए कि उन्होंने एक बार स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की भी कप्तानी की थी. उन्होंने बताया कि मेरा प्रोफेशन काफी अलग था, मेरे दोनों पैर के लिगामेंट अगर नहीं टूटे होते तो हम क्रिकेट में और आगे जा सकते थे.
वायरल हो रहे इस वीडियो ने सभी को हैरान तो कर डाला ही है. लेकिन साथ ही तेजस्वी यादव के इस खुलासे से लोग वीडियो की ओर काफी आकर्षित भी हो रहे हैं.
IPL लीग में चुने गए फिर भी है खेद?
तेजस्वी यादव ने जी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में बताया कि वह सात घरेलू मैच खेलने के बाद साथ ही IPLलीग के लिए भी चुने जाने के बावजूद उनके क्रिकेट करियर को अब कोई जानता नहीं. वायरल हो रहे इस वीडियो में तेजस्वी ने दुख जताते हुए कहा कि वह कई मौजूदा खिलाड़ी टीम के साथी उनके बैचमेट रहे हैं. उनमें पूर्व खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली का भी नाम शामिल है.
एक क्रिकेटर था मैं
तेजस्वी यादव ने बताया कि मैं एक क्रिकेटर था. लेकिन कोई भी इसके बारे में अब बात नहीं करता है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने भी मेरी ही कप्तानी में खेला है, क्या किसी खिलाड़ी ने कभी इस बारे में बात की? तेजस्वी ने कहा कि वे ऐसा क्यों नहीं करते? एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में मैंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला था. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मेरे हैं बैचमेट्स, मुझे नौकरी छोड़नी पड़ी क्योंकि मेरे दोनों लिगामेंट टूट गए थे, रहने दीजिए,'' उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया , अब उसी इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
2009 में त्रिपुरा के खिलाफ खेले थे मैच
वहीं तेजस्वी यादव के क्रिकेट प्रोफेशन की शुरुआत की अगर बात की जाए तो बता दें कि साल 2009 में टी-20 मैच में अपना प्रोफेशनल डेब्यू उन्होंने किया था. साल 2010 में उन्होंने अपना आखिरी मैच उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लिस्ट ए गेम में खेला. दो मैच खेले थे जिसमें 37 रन बनाए और एक विकेट लिया.