Begin typing your search...

IND W vs NZ W: निर्णायक मैच में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड को हरा 2-1 से जमाया वनडे सीरीज पर कब्जा

IND W vs NZ W: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 68 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाकर टीम की जीत को पुख्ता किया. उनका संयम और धैर्यभरा प्रदर्शन देखने लायक था.

IND W vs NZ W: निर्णायक मैच में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड को हरा 2-1 से जमाया वनडे सीरीज पर कब्जा
X
IND W vs NZ W
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 30 Oct 2024 10:02 AM

IND W vs NZ W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस निर्णायक मुकाबले में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाया, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी नाबाद 70 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 49.5 ओवरों में 232 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रूक हैलीडे ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर सम्मानजनक स्तर पर पहुंच सका. भारत की मजबूत गेंदबाजी के सामने कीवी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और एक संतुलित स्कोर तक ही पहुंच पाए.

निर्णायक जीत के साथ वनडे सीरीज पर कब्जा

इस मैच में जीत के साथ भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. पहला मुकाबला भारत ने 59 रनों से जीता था, जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 76 रनों से वापसी करते हुए सीरीज बराबर की थी. तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम की इस जीत ने उन्हें सीरीज का विजेता बना दिया.

मंधाना का शतक और टीम की धमाकेदार वापसी

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत हालांकि धीमी रही, लेकिन स्मृति मंधाना ने अपना अनुभव दिखाते हुए लय में वापसी की. उन्होंने 121 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से अपना आठवां वनडे शतक पूरा किया. मंधाना की पारी टीम के लिए एक बड़ा संबल साबित हुई और इस निर्णायक मुकाबले में उनके बल्ले से रनों की बारिश होती रही. इस सीरीज के पहले दो मैचों में मंधाना का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था, लेकिन इस मैच में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

यास्तिका भाटिया के साथ साझेदारी

स्मृति मंधाना को लक्ष्य का पीछा करते समय यास्तिका भाटिया का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 35 रन बनाए. मंधाना और यास्तिका ने दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर भारत की पारी को संभाला. यास्तिका के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंधाना का साथ दिया और दोनों ने शतकीय साझेदारी कर जीत को भारत की झोली में डाल दिया.

अगला लेख