Begin typing your search...

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, विस्फोटक ओपनर को नहीं मिली जगह

Team India Women announced for Australia: भारतीय विमेंस टीम का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है. जहां अनुभवी खिलाड़ी टीम को मजबूती देंगे, वहीं युवा खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ने का मौका मिलेगा. अब देखना यह होगा कि बिना शेफाली वर्मा के टीम किस तरह से पारी की शुरुआत करती है और क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर पाती है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, विस्फोटक ओपनर को नहीं मिली जगह
X
Ind Vs Aus
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 19 Nov 2024 10:55 AM

भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. बीसीसीआई ने मंगलवार (19 नवंबर) को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वाड में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें युवा ओपनर शेफाली वर्मा का नाम शामिल न होना प्रमुख चर्चा का विषय है.

हरमनप्रीत कौर संभालेंगी कमान

टीम की कप्तानी एक बार फिर अनुभवी हरमनप्रीत कौर के हाथों में दी गई है. वहीं, उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना को सौंपी गई है. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के नेतृत्व में टीम का लक्ष्य मजबूत प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देना होगा.

शेफाली वर्मा को जगह नहीं

इस बार के स्क्वाड में विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा को शामिल नहीं किया गया है. शेफाली ने पिछले सीजन में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी की शुरुआत की थी, लेकिन इस बार उन्हें मौका न मिलना कई प्रशंसकों को हैरान कर सकता है.

ब्रिस्बेन और पर्थ में खेले जाएंगे मुकाबले

सीरीज का पहला और दूसरा वनडे ब्रिस्बेन के एलेन बॉर्डर फील्ड में आयोजित किया जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला पर्थ के वाका ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह सीरीज आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप का हिस्सा है, इसलिए दोनों टीमों के लिए हर मैच बेहद महत्वपूर्ण होगा.

भारतीय टीम का स्क्वाड

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण देखा जा सकता है. चयनकर्ताओं ने कुछ नए चेहरों को मौका दिया है, जो टीम की गहराई को और बढ़ाएंगे.

भारतीय टीम इस प्रकार है:

कप्तान: हरमनप्रीत कौर

उपकप्तान: स्मृति मंधाना

खिलाड़ी: प्रिय पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसाबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नु मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेनुका सिंह ठाकुर, साइमा ठकोर.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का लक्ष्य

इस सीरीज में भारतीय टीम का मुख्य उद्देश्य आईसीसी चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत करना होगा. हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की अगुआई में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. युवा खिलाड़ियों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.

अगला लेख