Begin typing your search...

साउथ अफ्रीका पहुंच गई SKY की सेना, देखें टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

Team India reached South Africa: इस शेड्यूल के अनुसार, भारतीय फैंस को नवंबर के इन दिनों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. दोनों टीमें अपनी बेहतरीन फॉर्म में हैं और टी20 के इस शॉर्ट फॉर्मेट में कड़ा मुकाबला देने के लिए तैयार हैं.

साउथ अफ्रीका पहुंच गई SKY की सेना, देखें टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
X
Team India reached South Africa
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 4 Nov 2024 10:35 AM

भारतीय क्रिकेट टीम, सूर्यकुमार यादव (SKY) की कप्तानी में, चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है. इस सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होगा, जिसमें भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी तैयारी का दमखम दिखाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें खिलाड़ी साउथ अफ्रीका से जुड़े सवालों पर मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस का उत्साह बढ़ा रहा है.

भारतीय टीम का स्क्वॉड

इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी, जिसमें सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में एक नई टीम शामिल है. यह टीम आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होगी, इसलिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के दौरान नई प्रतिभाएं अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं. इस टीम में प्रमुख खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान और यश दयाल शामिल हैं.

साउथ अफ्रीकी टीम का स्क्वॉड

साउथ अफ्रीकी टीम की कमान एडेन मार्करम के हाथों में है. उनकी टीम में प्रमुख खिलाड़ी जैसे कि ओटेनिल बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हैनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर और मिहलाली मपोंगवाना शामिल हैं. विशेष रूप से, तीसरे और चौथे मैच में लुथे सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स भी टीम का हिस्सा होंगे.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज शेड्यूल

भारतीय टीम चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसका शेड्यूल इस प्रकार है:

8 नवंबर: पहला टी20, डरबन में, रात 9:30 बजे से

10 नवंबर: दूसरा टी20, गेकेबरहा में, रात 9:30 बजे से

13 नवंबर: तीसरा टी20, सेंचुरियन में, रात 9:30 बजे से

15 नवंबर: चौथा टी20, जोहान्सबर्ग में, रात 9:30 बजे से

सीरीज का रोमांच और फैंस की उम्मीदें

सूर्यकुमार यादव की टीम से फैंस को काफी उम्मीदें हैं, और सभी को यकीन है कि यह नई टीम अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मुकाबले को दिलचस्प बनाएगी. वहीं, साउथ अफ्रीका की मजबूत टीम अपने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम को चुनौती देने के लिए तैयार है.

अगला लेख