Begin typing your search...

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के युवाओं के साथ दिग्गजों की फौज दिखाएगी, देखें पूरी टीम

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. लंबे समय के बाद ऋषभ पंत भी टीम इंडिया में वापस आ गए हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के युवाओं के साथ दिग्गजों की फौज दिखाएगी, देखें पूरी टीम
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 9 Sept 2024 8:44 PM

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. कई खिलाड़ी लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं तो कुछ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में मौका मिला है. अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, रविचंद्र अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज भी टीम में मौजूद हैं.

टेस्ट टीम में लंबे समय के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है. पंत के अलावा युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी टीम का हिस्सा होंगे. साथ ही, के एल राहुल की की भी टीम में वापसी हुई है. वहीं, तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ युवा गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल बांग्लादेश के खिलाफ खेलते नजर आएंगे.


टेस्ट के बाद आएगा टी20 का मजा

इस टीम को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि युवाओं के साथ-साथ अनुभव भी साथ रहे. यही वजह है कि कई दिग्गजों की वापसी हो रही है तो कई युवाओं को भी मौका मिल रहा है. बताते चलें कि भारत के दौरे पर आ रही बांग्लादेश टीम भारतीय टीम के साथ दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलने जा रही है. भारतीय टीम लंबे समय के बाद टेस्ट खेलती नजर आएगी.

टीम में कौन-कौन है?

इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. विकल्प के तौर पर शुभमन गिल भी हैं. बैटिंग में विराट कोहली, के एल राहुल के साथ-साथ सरफराज खान, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के रूप में अच्छा-खासा दम नजर आ रहा है. वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

ओसरोस्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव भी बांग्लादेशियों की चिंताएं बढ़ा सकते हैं. तेज गेंदबाजी में अनुभवी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ-साथ युवा आकाशदीप और यश दयाल की जोड़ी भी अपना दम दिखाएगी. इस सीरीज की अहमियत टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी है ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज को न सिर्फ जीतना चाहेगी बल्कि अपना दबदबा भी दिखाना चाहेगी.

अगला लेख