IND vs BAN टी-20 आज से, इन रिकॉर्ड्स के दहलीज पर सूर्यकुमार यादव
टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को चारों खाने चित करने के बाद आज भारतीय टीम टी-20 सीरीज में भी इस सफलता को दोहराने के लिए उतरेगी।

टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को चारों खाने चित करने के बाद आज भारतीय टीम टी-20 सीरीज में भी इस सफलता को दोहराने के लिए उतरेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। जाहिर है कि टी-20 सीरीज में भी भारतीय टीम बेहतर खेल दिखाकर बांग्लादेश को फिर से पटकनी देना चाहेगी। पहला टी-20 मैच ग्वालियर में खेला जाने वाला है। पहले टी-20 में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब हैं। पहले टी-20 में भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश
कप्तान सूर्या एक नहीं बल्कि 8 दिग्गज के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचने के करीब हैं। पहले टी-20 में 68 रन बनाने के साथ ही सूर्या T20 में सबसे तेज 2500 रन पूरा करने में जो बटलर, रोहित शर्मा, पॉल स्ट्रलिंग, क्विटंन डिकॉक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल और एरोन फिंच से आगे निकल जाएंगे। रोहित ने 92 पारी, बटलर ने 94 पारी, स्ट्रलिंग ने 89 पारी, डिकॉक ने 88 पारी, डेविड वॉर्नर ने 87 पारी, केन विलियमसन 86 पारी, मार्टिन गप्टिल ने 83 पारी और फिंच ने 78 पारी में 2500 टी-20 इंटरनेशनल रन अपने करियर में पूरे किए थे। सूर्या के पास इन खिलाड़ियों से आगे निकलने का मौका होगा।
दोहरा सकते हैं कोहली का कारनामा
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव पहले टी-20 में 68 रन बना पाने में सफल रहे तो भारत की ओर से सबसे तेज 2500 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। अबतक सूर्या ने 71 मैच की 68 टी-20 इंटरनेशनल पारी में 2432 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक शामिल है। सूर्या ने अबतक 20 अर्धशतक T20I में लगाने का कमाल किया है। भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 68 पारी में 2500 T20I रन बनाने का कमाल किया था।