श्रीलंका के आगे पहले टेस्ट में धुआं-धुआं हुई न्यूजीलैंड, जयसूर्या ने 5 विकेट लेकर खड़ी कर दी कीवियों की खटिया
Sri Lanka vs New Zealand, 1st Test: शानदार प्रदर्शन के साथ श्रीलंका ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड पर प्रभावी जीत दर्ज की, जहां जयसूर्या की गेंदबाजी और कमिंदु मेंडिस की शानदार बल्लेबाजी ने श्रीलंका की जीत की नींव रखी.

Sri Lanka vs New Zealand, 1st Test: श्रीलंका ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी, जिसमें स्टार स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए पांच विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने गॉल में खेले गए मुकाबले में 63 रनों से जीत दर्ज की और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. न्यूजीलैंड की टीम 275 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 211 रन ही बना सकी और जयसूर्या की घातक गेंदबाजी के सामने पस्त हो गई.
प्रभात जयसूर्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए और 68 रन देकर कीवी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वहीं, दूसरे स्पिनर रमेश मेंडिस ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 83 रन देकर तीन विकेट लिए.
आखिरी दिन का रोमांच और न्यूजीलैंड की मुश्किलें
टेस्ट मैच के अंतिम दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 68 रन चाहिए थे, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही. रचिन रविंद्र, जो उनके मुख्य बल्लेबाज थे, जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम की उम्मीदों को गहरा झटका लगा. श्रीलंका ने मात्र 29 गेंदों में ही मैच को समाप्त कर दिया. हालांकि, न्यूजीलैंड के पास तीसरे दिन एक मजबूत स्थिति थी, जब वे 255/4 पर खेल रहे थे, लेकिन अपनी इस बढ़त का फायदा नहीं उठा सके और महत्वपूर्ण पलों में लड़खड़ा गए.
275 रन का पीछा करना पड़ा भारी
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे हासिल करने के लिए उन्हें मजबूत साझेदारियों की जरूरत थी. हालांकि, केन विलियमसन, टॉम लैथम और टॉम ब्लंडेल ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका. रचिन रविंद्र ने 92 रनों की बहादुरीपूर्ण पारी खेली, पर वह भी न्यूजीलैंड को जीत तक नहीं ले जा सके.
श्रीलंका की पहली पारी में संघर्ष और कमिंदु मेंडिस की शतकीय पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 106/4 के स्कोर पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. इसी बीच कमिंदु मेंडिस ने टीम को संभाला और शानदार शतक जमाया. उनके इस शतक की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में 300 से अधिक रन बनाए, जो मैच में निर्णायक साबित हुआ.
न्यूजीलैंड की पारी और स्पिन के जाल में फंसे बल्लेबाज
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत अच्छी की और शुरुआती बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. हालांकि, श्रीलंका के स्पिन आक्रमण ने न्यूजीलैंड के मध्यक्रम और निचले क्रम को बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया. न्यूजीलैंड की टीम को केवल 35 रनों की मामूली बढ़त मिली, जो उनके लिए निर्णायक नहीं साबित हुई.
श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की और 275 रनों का लक्ष्य सेट किया. यह लक्ष्य न्यूजीलैंड के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ और उनकी टीम इसे हासिल करने में नाकाम रही.
जयसूर्या की घातक गेंदबाजी और श्रीलंका की जीत
आखिरी दिन जयसूर्या की घातक गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड को धराशायी कर दिया. उन्होंने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और इस जीत को श्रीलंका के नाम किया. रमेश मेंडिस ने भी उनका अच्छा साथ दिया और तीन विकेट चटकाए. इस जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.