ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ मचाया कोहराम, IPL में हो सकती है पैसों की बारिश
IPL Mega Auction 2025: स्पेंसर जॉनसन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन से न केवल ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई बल्कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अपनी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ा ली है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की धारदार गेंदबाजी आने वाले समय में और बड़े मौके ला सकती है. IPL फ्रेंचाइजियां उनके प्रदर्शन को देखकर उन पर पैसों की बारिश करने को तैयार होंगी.

IPL Mega Auction 2025: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने अपनी घातक गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया. शनिवार, 16 नवंबर को सिडनी में हुए इस मुकाबले में जॉनसन ने 4 ओवर में केवल 26 रन देकर 5 विकेट झटके. उनकी इस धमाकेदार परफॉर्मेंस की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न केवल मैच जीता, बल्कि सीरीज में भी अजेय बढ़त बना ली.
जॉनसन की इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया का सबसे सफल तेज गेंदबाज बना दिया है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. उनसे पहले यह उपलब्धि केवल जेम्स फॉक्नर ने हासिल की थी, जिन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में जगह बनाई
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जॉनसन का नाम अब इतिहास में दर्ज हो गया है. जहां तेज गेंदबाजों में यह उपलब्धि केवल जेम्स फॉक्नर और स्पेंसर जॉनसन ने हासिल की है, वहीं स्पिन गेंदबाजों की सूची में एश्टन एगर, एडम जैम्पा और मैथ्यू शॉर्ट जैसे दिग्गज शामिल हैं. एगर ने एक बार 6 विकेट भी लिए हैं.
जॉनसन का प्रदर्शन इसलिए और खास बन जाता है क्योंकि उन्होंने एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में यह कामयाबी हासिल की. पाकिस्तान जैसी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त करना उनकी स्किल और मानसिक मजबूती को दर्शाता है.
IPL 2025 में पैसों की हो सकती है बरसात
स्पेंसर जॉनसन का यह प्रदर्शन उन्हें आने वाले IPL 2025 मेगा ऑक्शन में भारी रकम दिला सकता है. पिछले साल गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. अब जॉनसन 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर उपलब्ध होंगे.
उनकी मौजूदा फॉर्म और बेहतरीन गेंदबाजी को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि कई टीमें उन पर दांव लगाएंगी. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से साबित कर दिया है कि वे किसी भी टीम के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
जॉनसन पर क्यों होंगी निगाहें?
जॉनसन ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नाकों चने चबवा दिए. उनकी कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस और रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन IPL की टीमों का ध्यान आकर्षित करेगा. पिछले सीजन में 10 करोड़ रुपये की बड़ी डील के बाद उन्हें इस बार और ऊंची बोली मिलने की संभावना है.