बांग्लादेश को रौंदकर साउथ अफ्रीका ने WTC के प्वाइंट टेबल में लगाई छलांग, भारत नंबर वन पर बरकरार

BAN vs SA :साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ न केवल उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल में भी महत्वपूर्ण छलांग लगाई है.
इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका WTC प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर थी, जबकि बांग्लादेश सातवें स्थान पर. लेकिन ढाका टेस्ट जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने दो स्थानों की छलांग लगाई और अब चौथे पायदान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, बांग्लादेश अपनी 7वीं पोजीशन पर बरकरार है.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हुआ नुकसान
साउथ अफ्रीका की इस जीत का असर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पर भी पड़ा है. न्यूजीलैंड, जो भारत के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद चौथे स्थान पर था, अब एक स्थान खिसक कर पांचवें पायदान पर आ गया है. इसी तरह, इंग्लैंड भी पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टेस्ट सीरीज खेलते हुए प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर खिसक गया है, जबकि वह पहले पांचवें स्थान पर था.
पाकिस्तान अब भी आठवें पायदान पर बना हुआ है और उसे सीरीज में सुधार की जरूरत है.
भारत बना हुआ है शीर्ष पर
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में भारत को हार का सामना करना पड़ा, इसके बावजूद भारतीय टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर मजबूती से बनी हुई है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का जीत का प्रतिशत 68.06 है, जो उन्हें बाकी टीमों से काफी आगे रखता है. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिनका जीत का प्रतिशत 62.50 है.
साउथ अफ्रीका की इस जीत ने WTC की प्वाइंट्स टेबल को और रोमांचक बना दिया है, और आने वाले मैचों में यह देखना दिलचस्प होगा कि अन्य टीमें कैसे प्रदर्शन करती हैं.