शुभमन गिल का बर्थडे और दोस्त ईशान किशन ने सेट कर दिया माहौल, देखें वीडियो
अपने दोस्त शुभमन गिल के जन्मदिन की पार्टी में ईशान किशन जबरदस्त मस्ती करते नजर आए. उनकी इस पार्टी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की दोस्ती तो जगजाहिर है. अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसमें ये दोनों एक-दूसरे को छेड़ते और मौज-मस्ती करते नजर आते हैं. हाल ही में शुभमन गिल ने अपना जन्मदिन मनाया और इस बर्थडे में भी उनके दोस्त ईशान किशन अपने ही रंग में नजर आए. शुभमन गिल के इस 25वें जन्मदिन को ईशान किशन ने ऐसा बना दिया कि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल की यह बर्थडे पार्टी कल यानी 9 सितंबर को मनाई गई.
8 सितंबर को पैदा हुए शुभमन गिल की बर्थडे पार्टी 9 सिंतबर की रात हुई जिसमें उनके तमाम दोस्त दिखे. दोस्तों में सबसे खास नजर आना ईशान किशन को तो अच्छे से आता ही है और उन्होंने इस बर्थडे पार्टी में यही करके भी दिखाया है. एक वीडियो सामने आया है और इसमें देखा जा सकता है कि वह जमकर मस्ती कर रहे हैं. इस पार्टी में ईशान किशन के अलावा के एल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी भी शामिल हुए.
कैसी रही बर्थडे पार्टी?
इस पार्टी में शुभमन गिल अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. वह खुद ही डीजे कंसोल पर अपने दोस्तों के साथ माइक लेकर खड़े दिखे और गाना गाते नजर आए. फिर कहां ईशान किशन पीछे रहने वाले थे. ईशान ने भी इन लोगों के साथ हेडफोन लगा लिए और यो यो हनी सिंह के गाने पर झूमते नजर आए. इस पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों शुभमन गिल बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहे हैं. उनकी टीम इंडिया को पहले ही मैच में इंडिया बी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. खुद शुभमन भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और पहली बार में सिर्फ 25 रन के बाद दूसरी पारी में वह 21 रन ही बना पाए. हालांकि, शुभमन गिन टीम इंडिया का हिस्सा हैं और यह लगभग तय है कि 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में वह खेलते नजर आएंगे.