जीरो पर आउट हुए श्रेयस अय्यर तो फैंस ने काट दिया बवाल, खलील ने ऐसे किया चलता
Shreyas Iyer: कोलकाता को आईपीएल का खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर शुक्रवार को दिलीप ट्रॉफी में इंडिया के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

Shreyas Iyer: इंडिया ए और इंडिया डी के बीच खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के मैच में इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर के आउट होने पर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया. श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हुए. वह अपना खाता भी नहीं खोल सके. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा था कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी अय्यर की वापसी होगी. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए जब बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया था तब भी सोशल मीडिया यूजर्स ने श्रेयस अय्यर को लेकर ट्रोल किया था.
इंडिया के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शुक्रवार 13 सितंबर को चल रहे 2024 दलीप ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर को शून्य पर आउट किया. उनके आउट होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने बवाल काट दिया.
इस तरह आउट हुए श्रेयस अय्यर
तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर खलील ने श्रेयस अय्यर को अपना निशाना बनाया. खलील ने ऑफ स्टंप को निशाना बनाते हुए फुल-लेंथ गेंद डाली, जिससे श्रेयस ड्राइव करने के लिए मजबूर हो गए. अय्यर शॉट मारने से खुद को रोक नहीं पाए और मिड-ऑन पर आकिब खान को कैच थमा बैठे. 29 वर्षीय श्रेयस अय्यर सात गेंद पर बिना कोई रन बनाएं पवेलियन लौट गए.
दुलीप ट्रॉफी खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय चयन के लिए आगे बढ़ने का एक महत्वपूर्ण मंच है, और इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की बारीकी से जांच की जाएगी क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं श्रेयस
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर सीरियस और की पारी को लेकर कमेंट करते हुए लिखा, "इस साल श्रेयस अय्यर के पागलपन का पतन हुआ है. वह सचमुच एक धुले हुए बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी कर रहा है. लाल गेंद के खेल में एक और शून्य और तेज गेंदबाज के खिलाफ एक और विकेट. अपने डिफेंस पर उसका भरोसा खत्म हो गया है और उसका आक्रामक खेल मूल रूप से इसलिए है क्योंकि वह जानता है कि वह लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सकता."
भारत ए की टीम दूसरे दिन सुबह 84.3 ओवर में 290 रन पर आउट हो गई. भारत डी के लिए हर्षित राणा ने सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी की, उन्होंने चार विकेट लिए, जबकि विद्वाथ कवरप्पा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए.