श्रेयस अय्यर ने खुद KKR को छोड़ा CEO ने कर दिया बड़ा खुलासा
Shreyas Iyer:श्रेयस अय्यर का KKR के साथ यह सफर भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन उनकी क्रिकेट करियर को लेकर आगे की योजनाएं क्या होंगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं.

आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने रिटेंशन की लिस्ट जारी की, जिसमें कुल छह खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया. हालांकि, इस सूची से चौंकाने वाला नाम गायब था - श्रेयस अय्यर. पिछले सीजन में अपनी कप्तानी में KKR को चैंपियन बनाने वाले अय्यर का नाम रिटेंशन लिस्ट से बाहर होने पर फैंस के मन में कई सवाल उठने लगे. इस पर KKR के CEO वेंकी मैसूर ने एक इंटरव्यू में स्थिति स्पष्ट की है.
श्रेयस अय्यर का रिटेंशन क्यों नहीं हुआ?
वेंकी मैसूर के अनुसार, श्रेयस अय्यर केकेआर के टॉप रिटेंशन में शामिल थे और टीम उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन करना चाहती थी. लेकिन, कुछ कारणों से दोनों पक्षों में आपसी सहमति नहीं बन पाई. मैसूर ने बताया कि रिटेंशन प्रक्रिया केवल फ्रैंचाइज़ी का निर्णय नहीं होता, बल्कि इसमें खिलाड़ी की भी सहमति जरूरी होती है. खिलाड़ी अपने भविष्य और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेते हैं.
CEO वेंकी मैसूर ने बताई असली वजह
वेंकी मैसूर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि रिटेंशन में कई पहलुओं पर विचार किया जाता है, और यह पूरी तरह से एकतरफा निर्णय नहीं होता. खिलाड़ी भी अपने करियर और आर्थिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सहमति देते हैं. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि कभी-कभी खिलाड़ी अपनी कीमत बढ़ाना चाहते हैं, जो फैसले को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर टीम की प्राथमिकता में थे, लेकिन दोनों के बीच सहमति न बन पाने के कारण उन्हें रिलीज करना पड़ा.
क्या आर्थिक कारण बने अलगाव की वजह?
पिछले कुछ समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि श्रेयस अय्यर और KKR के बीच बढ़ी हुई सैलरी को लेकर मतभेद हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अय्यर ने अधिक वेतन की मांग की थी, जिससे फ्रैंचाइज़ी के साथ उनकी बातचीत में अड़चनें आईं. आईपीएल 2022 में KKR ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार उन्होंने अधिक सैलरी की मांग की, जो सहमति न बन पाने का एक बड़ा कारण हो सकता है.