Begin typing your search...

बांग्लादेश टी-20 सीरीज से बाहर हुए शिवम दुबे, जानें किस खिलाड़ी को मिली जगह

सीरीज शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है और दिग्गज ऑलराउंडर सीरीज से बाहर हो गए हैं।

बांग्लादेश टी-20 सीरीज से बाहर हुए शिवम दुबे, जानें किस खिलाड़ी को मिली जगह
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 8 Oct 2024 1:25 PM IST

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद आज से भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 अभियान की शुरुआत करेगी। टेस्ट सीरीज में हराने के बाद अब भारतीय टीम की कोशिश टी-20 में भी वही सफलता दोहराने की है। हालांकि, सीरीज शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है और दिग्गज ऑलराउंडर सीरीज से बाहर हो गए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ की चोट के कारण तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने शिवम की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है। तिलक वर्मा रविवार सुबह ग्वालियर में टीम से जुड़ेंगे।

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि पीठ में चोट के चलते ऑलराउंडर शिवम दुबे T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। चयन समिति ने दुबे की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। तिलक रविवार सुबह ग्वालियर में भारतीय दल के साथ जुड़ जाएंगे।

20 वर्ल्ड कप में लिया था हिस्सा

बता दें कि शिवम दुबे भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप अभियान का हिस्सा थे। वह श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे दोनों सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हाल ही में दुबे ने दलीप ट्रॉफी में भी खेला था।

ऐसा है तिलक का बल्ला

वहीं पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तिलक ने अपना आखिरी T20I मैच जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेला था। तिलक ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में शतक भी जड़ा था।

बांग्लादेश के खिलाफ कौन-कौन उतरेगा?

आज से शुरु हो रही सीरीज में उतरने वाले भारतीय धुरंधरों के बारे में जान लीजिए। शिवम के बाहर होने के बाद अब सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव और तिलक वर्मा मैदान में उतरेंगे।

आज यह रिकॉर्ड बना सकते हैं सूर्या

सूर्यकुमार यादव पहले टी-20 में 68 रन बना पाने में सफल रहे तो भारत की ओर से सबसे तेज 2500 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। अबतक सूर्या ने 71 मैच की 68 टी-20 इंटरनेशनल पारी में 2432 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक शामिल है।

अगला लेख