'इसको 40 ओवर खिला देंगे', सरफराज ने ले लिए बाबर के मजे, आजम देखते ही रह गए
Sarfaraz Ahmed and and Babar Azam: स्टैलियंस की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर का स्वागत डॉल्फिंस के विकेटकीपर सरफराज ने किया और व्यंग्यात्मक शब्दों से बाबर पर दबाव बनाने की कोशिश की.

Sarfaraz Ahmed and and Babar Azam: फैसलाबाद में गुरुवार को खेले गए चैंपियंस कप के एक मुकाबले में सरफराज अहमद ने अपने मजेदार अंदाज से बाबर आजम पर दबाव डालने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान के इस बेहतरीन बल्लेबाज ने अपने शांत स्वभाव से इसका करारा जवाब दिया. मैच के दौरान स्टालियंस के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे बाबर का स्वागत डॉल्फिन्स के विकेटकीपर सरफराज ने मजाकिया अंदाज में किया और कुछ तीखे कमेंट्स किए, लेकिन बाबर ने बिना किसी तनाव के अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया.
इस शानदार जीत के बाद स्टालियंस ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा और बाबर की कप्तानी और उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी ने टीम को मजबूती दी. बाबर की इस पारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और उन पर की गई आलोचनाएं गलत हैं.
"इसको 40 ओवर खिला देंगे"
स्टंप माइक पर सरफराज की आवाज रिकॉर्ड हो गई. उन्होंने कहा, "जल्दी नहीं है, जल्दी नहीं है. बस लोगों को बोलो बाबर बाबर करते रहो। बाबर को 40 ओवर खिला देंगे और बाकी सारे आउट हो जाएंगे. कोई जल्दी नहीं है, दर्शकों से कहो कि बाबर, बाबर कहें बाबर को 40 ओवर खेलने दो और हम) दूसरों को आउट कर देंगे."
बाबर की इस पारी की सबसे खास बात यह रही कि वह पूरे मैच के दौरान शांत बने रहे और अपने स्वाभाविक अंदाज में खेलते हुए अपने फॉर्म की आलोचनाओं का मुंह बंद कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ समय से बाबर आजम के फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे थे, लेकिन इस शतकीय पारी ने उनकी आलोचनाओं को चुप कर दिया.
बाबर ने शतक ठोककर दिया जवाब
सरफराज ने मजाक में कहा, "इसको 40 ओवर खिला देंगे," ताकि बाबर पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा सके. लेकिन बाबर ने इस चुनौती को हल्के में नहीं लिया और अपनी शानदार पारी खेलते हुए 104 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. बाबर की यह नाबाद पारी 100 गेंदों में आई और उन्होंने टीम का स्कोर 271/7 तक पहुंचाया.
मैच में स्टालियंस की गेंदबाजी भी कमाल की रही. जवाब में डॉल्फिन्स की टीम सिर्फ 97 रनों पर ढेर हो गई. टीम के प्रमुख बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 25 ओवर में सिमट गई. सरफराज अहमद भी सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. स्टालियंस की ओर से जाहंदाद खान और मेहरान मुमताज़ ने 3-3 विकेट लिए. जाहंदाद ने 18 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि मेहरान ने सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा, हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.