Begin typing your search...

संजू सैमसन-तिलक वर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, T20I के इतिहास में पहली बार कर दिखाया ये कारनामा

Sanju Samson-Tilak Verma:संजू सैमसन और तिलक वर्मा की बल्लेबाजी ने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी है. दोनों खिलाड़ियों ने अपने आक्रामक और संतुलित खेल से दिखा दिया कि भारतीय टीम में प्रतिभा और दमखम की कोई कमी नहीं है. यह जोड़ी भारतीय क्रिकेट के भविष्य की उम्मीदें बढ़ाने के साथ-साथ विरोधी टीमों के लिए चेतावनी भी है.

संजू सैमसन-तिलक वर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, T20I के इतिहास में पहली बार कर दिखाया ये कारनामा
X
Sanju and tilak
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Nov 2024 11:21 AM

Sanju and Tilak: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर टी20 क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. 15 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेले गए चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने महज एक विकेट के नुकसान पर 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. यह पारी न सिर्फ यादगार रही, बल्कि इसमें कई रिकॉर्ड्स भी टूटे. इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के नायक बने संजू सैमसन और तिलक वर्मा, जिन्होंने अपनी शानदार पारियों से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

संजू सैमसन ने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जमाया और यह कारनामा उन्होंने एक ही साल में किया. ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. संजू ने अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और भारतीय बल्लेबाजी की धाक जमाई. इसके साथ ही वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे सिर्फ सूर्यकुमार यादव (4 शतक) और रोहित शर्मा (5 शतक) हैं.

तिलक वर्मा का धमाका

संजू के बाद तिलक वर्मा ने भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा. तिलक ने सिर्फ 41 गेंदों में शतक पूरा किया, जो भारतीय खिलाड़ियों में तीसरा सबसे तेज शतक है. इस पारी में उन्होंने अपने अनुभव से कहीं ज्यादा परिपक्वता और आक्रामकता दिखाई. तिलक ने लगातार दो टी20 मैचों में शतक जमाने का दुर्लभ कारनामा किया और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने.

साझेदारी ने रचा इतिहास

संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रनों की साझेदारी की. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है. पहली बार किसी टीम ने इस फॉर्मेट में 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है. इन दोनों खिलाड़ियों की पारी ने भारतीय क्रिकेट को नए आयाम दिए हैं.

टीम इंडिया ने बनाए नए रिकॉर्ड्स

23 छक्कों का धमाका: भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 23 छक्के लगाए, जो टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में सर्वाधिक हैं.

दो शतक एक ही पारी में: यह पहली बार हुआ है जब किसी टेस्ट खेलने वाले देश की टी20 पारी में दो शतक लगे.

चार शतक एक सीरीज में: संजू और तिलक ने इस सीरीज में कुल 4 शतक लगाए. यह पहली बार हुआ है कि किसी एक टीम ने एक ही सीरीज में इतने शतक लगाए हैं.

283 रनों का विशाल स्कोर: यह स्कोर टी20 इंटरनेशनल में टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

टीम इंडिया का यह प्रदर्शन हर क्रिकेट प्रेमी के लिए गर्व का क्षण है और यह दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट हर नए मैच के साथ और मजबूत हो रहा है.

अगला लेख