क्रिकेट नहीं फुटबॉल में किस्मत आजमाएंगे संजू सैमसन? जानिए ऐसा क्या कर डाला है
भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अब फुटबॉल की दुनिया में भी अपने कदम रख दिए हैं.

भारत के जाने-माने क्रिकेटर संजू सैमसन के लिए बार-बार सोशल मीडिया पर हंगामा होता है कि उन्हें क्यों नहीं खिलाया जा रहा है. संजू के साथ ऐसा भी हुआ है कि कई बार जब उन्हें मौका मिला तो वह उस मौके को उस तरह से भुना नहीं पाए, जैसी उम्मीद उन्होंने की होगी. हालांकि, अब ऐसा लगता है कि वह क्रिकेट के मैदान के बजाय फुटबॉल में मौका भुनाने की तैयारी में हैं. केरल के रहने वाले संजू सैमसन ने एक फुटबॉल टीम में अपनी हिस्सेदारी खरीद ली है. यह टीम आने वाले समय में सुपर लीग केरल में खेलती नजर आएगी.
दरअसल, सैंजू सैमसन ने मलप्पुरम फुटबॉल क्लब में हिस्सेदारी खरीद ली है और अब वह इस टीम के को-ओनर बन गए हैं. उनकी टीम मलप्पुरम एफसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इसकी आधिकारिक जानकारी भी दी है.
कई और लोग भी हैं टीम के मालिक
आपको बता दें कि यह सुपर लीग केरल इसी साल से शुरू हो रही है. शुरुआत से ही चर्चा थी कि संजू सैमसन भी इसमें अपनी टीम ला सकते हैं और अब ये चर्चाएं पक्की खबर के रूप में सामने आ गई हैं. संजू सैमसन के साथ-साथ इस टीम में अजमल बिस्मी, डॉ. अनवर अमीन चेलट और बेबी नीलांबरा भी टीम के मालिकों में शामिल हैं.
बताते चलें कि इस लीग में मलप्पुरम एफसी के अलावा कालीकट एफसी, कन्नूर वॉरियर्स एफसी, कोच्चि फोर्का एफसी, तिरुवनंतपुरम कोम्बंस एफसी और त्रिशूर मैजिक एफसी को लेकर कुल 6 टीम खेलने वाली हैं. लीग मुकाबले में 6 टीमें खेलेंगी. लीग स्टेज से 4 टीमें नॉकआउट में जाएंगी. यह लीग 7 सितंबर से शुरू भी हो चुकी है और संजू सैमसन की टीम ने कोच्चि की टीम को 2-0 से हराकर अपना पहला मैच जीत लिया है.
इन खिलाड़ियों के पास भी है फुटबॉल टीम
वैसे भी भारतीय क्रिकेटरों का फुटबॉल प्रेम पुराना नहीं है. संजू सैमसन से पहले महेंद्र सिंह धोनी चेन्नइयन एफसी और विराट कोहली गोवा एफसी में मालिकाना हक रखते हैं. वहीं, सौरव गांगुली चर्चित फुटबॉल टीम मोहन बागान के को-ओनर हैं. वहीं, संजू सैमसन इन दिनों दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं क्योंकि कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं.