Begin typing your search...

लाइव कॉमेंट्री में ये बोल गए संजय मांजरेकर, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं।

लाइव कॉमेंट्री में ये बोल गए संजय मांजरेकर, सोशल मीडिया पर भड़के लोग
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 6 Oct 2024 12:55 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान उनसे भारी गलती हो गई जिसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें हर तरफ गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। कमेंटेटर संजय मांजरेकर अपने विवादित बयान के चलते सुर्खियों में हैं। लाइव कमेंट्री के दौरान मांजरेकर ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस उनके खिलाफ भड़क गए।

क्या है मामला?

बात महिला टी 20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की है। महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करते हुए भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले मैच में भारतीय महिला टीम की बेहद खराब फील्डिंग देखने को मिली। मैच के दौरान कई कैच मिस हुए, जिससे न्यूजीलैंड ने 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 102 रन ही बना सकी और 58 रन से मुकाबला हार गई।

इसी मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर से फील्डिंग कोच के बारे में पूछा गया। उनके साथी कमेंटेटर ने महिला टीम के फील्डिंग कोच मुनीश बाली के बारे में बात की। इस संजय मांजरेकर ने कहा कि उन्हें उत्तर भारत के खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। साथ वह मुनीश बाली को पहचान भी नहीं पाए। मांजरेकर के इस जवाब पर क्रिकेट फैंस भड़क गए।

मांजरेकर का बयान

मैच में लाइव कमेंट्री के दौरान मांजरेकर ने कहा, 'माफ करिए मैंने उनको पहचाना नहीं। उत्तर भारत के खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान नहीं होता।' उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। बीसीसीआई से उन पर बैन लगाने तक की मांग हो गई।

ऐसा रहा मैच

मैच की बात करें तो सोफी डिवाइन के 36 गेंद पर नाबाद 57 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाए। रेणुका ठाकुर सिंह ने 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर ढेर हो गई। रोजमैरी मेयर ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए।

अगला लेख