शादी के 7 साल के बाद टूटा Saina Nehwal और Parupalli Kashyap का रिश्ता, इंस्टा पोस्ट में दी Divorce की जानकारी
Saina Nehwal And Parupalli Kashyap: साइना और पारुपल्ली की शादी हुए 7 साल हो गए. रविवार को कपल ने अपने तलाक की जानकारी फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए दी. लंबे समय से रिलेशिनशिप में रहे और साल 2018 में शादी की थी.

Saina Nehwal divorce: देश की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपनी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. साइना और उनके पति पारुपल्ली कश्यप शादी के 7 साल बाद अलग हो गए हैं. इस बात की जानकारी कपल ने रविवार (13 जुलाई) को दी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक इमोशनल नोट लिखा और तलाक की जानकारी सभी के साथ शेयर की.
साइना और पारुपल्ली के अलग होने की खबर से परिवार, दोस्त और फैंस सभी चौंक गए हैं. कपल को लोग काफी पसंद करते थे सिर्फ 7 साल का रिश्ता टूट जाना यह सुनकर सब दंग और दुखी हैं. दोनों ही हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग लेते थे. लंबे समय से रिलेशिनशिप में रहे और साल 2018 में शादी कर ली थी.
साइना का इंस्टा पोस्ट
साइना नेहवाल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, कभी‑कभी जिंदगी हमें अलग रास्तों पर ले जाती है. काफी सोच-विचार के बाद, पारुपल्ली कश्यप और मैंने अलग होने का फैसला लिया है. हम दोनों के लिए शांति, विकास और हीलिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं. इन यादों के लिए मैं आभारी हूं और आगे के लिए सबसे अच्छी शुभकामनाएं भेजती हूं. इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए धन्यवाद.
साइना और पारुपल्ली की कहानी
साइना और पारुपल्ली की लव स्टोरी बैडमिंटन कोच से शुरू हुई, जहां खेल के प्रति उनका जुनून धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. दस से ज्यादा सालों तक उन्होंने एक-दूसरे को डेट किया. फिर 14 दिसंबर 2018 को विवाह के बंधन में बंधे. कश्यप का साथी खिलाड़ी से उनकी कोच बनने का सफर उनके गहरे विश्वास का प्रतीक रहा, जिसने इस जोड़ी को खेल जगत में बेहद खास बना दिया.
हर मोड़ पर रहे साथ
2016 के बाद जब साइना की कैरियर चोटों की बाजीगरी से प्रभावित होने लगी, तब कश्यप कोच के रूप में हमेशा उनके साथ नजर आते रहे. घरेलू टूर्नामेंट्स और अंतरराष्ट्रीय क्वॉलिफायर्स में वो सलाह और भावनात्मक सहारा देते थे. 2019 में कश्यप के मार्गदर्शन में साइना ने नेशनल चैंपियनशिप में खूब फॉर्म में चल रही पीवी सिंधु को हराकर साबित कर दिया कि उनका तालमेल कितना मजबूत था. हर कदम पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहने के बाद अलग हो जाना एक फैंस को दुखी कर रहा है. तलाक आखिर किस वजह से हुआ है कपल ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है.