Begin typing your search...

साई सुदर्शन को मौका, लेकिन अय्यर को क्यों नहीं? कैफ ने भारतीय टीम के चयन पर उठाया सवाल, कहा- यह है BCCI का दोहरा रवैया

बीसीसीआई द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज करने पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने चयन में दोहरे मापदंडों की आलोचना की है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब साई सुदर्शन को आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर चुना गया, तो अय्यर को क्यों नहीं, जबकि उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप और रणजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया.

साई सुदर्शन को मौका, लेकिन अय्यर को क्यों नहीं? कैफ ने भारतीय टीम के चयन पर उठाया सवाल, कहा- यह है BCCI का दोहरा रवैया
X

Mohammad Kaif on Shreyas Iyer : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए घोषित टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल न करने के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने चयन प्रक्रिया में दोहरे मानदंडों की आलोचना की है।.

कैफ़ ने कहा कि साई सुदर्शन को आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया, जबकि श्रेयस अय्यर, जिन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए 514 रन बनाए, को नजरअंदाज कर दिया गया. कैफ़ ने इसे चयन में दोहरे मानदंड का उदाहरण बताया.

रणजी ट्रॉफी में अय्यर ने किया शानदार प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में भी 68.57 की औसत से रन बनाए थे, लेकिन फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. कैफ़ ने कहा कि अय्यर के अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए, खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में, उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए था.

शुभमल गिल बने टेस्ट टीम के नए कप्तान

बता दें कि रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान होंगे. इस टीम में करुण नायर की लंबे समय बाद वापसी हुई है. सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वर, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रविंद जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख