Begin typing your search...

हिटमैन शर्मा के घर गूंजी किलकारी, घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

रोहित शर्मा के बेटे के जन्म की खबर ने उनके प्रशंसकों को भी खुशियों से भर दिया है. कप्तान के परिवार में नए सदस्य का आगमन उनके करियर और निजी जीवन के लिए एक और खास पल है. भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस अब इस उम्मीद में हैं कि रोहित जल्द ही मैदान पर लौटेंगे और अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से एक बार फिर टीम को सफलता दिलाएंगे.

हिटमैन शर्मा के घर गूंजी किलकारी, घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म
X
Rohit Sharma's wife Ritika gave birth to a son
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Nov 2024 11:14 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके परिवार के लिए 15 नवंबर 2024 का दिन बेहद खास बन गया. रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया, जिससे उनके परिवार में खुशियों का माहौल है. यह खबर न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि उनके प्रशंसकों और भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए भी खुशी लेकर आई है.

बेटी के बाद बेटे के पिता बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा और रितिका की शादी दिसंबर 2015 में हुई थी. इसके तीन साल बाद, दिसंबर 2018 में उनकी बेटी समायरा का जन्म हुआ. अब नवंबर 2024 में उनके घर एक नन्हा बेटा आया है. बेटी समायरा को भी अब एक छोटा भाई मिल गया है.

पिछले कुछ समय से इस बात की चर्चा हो रही थी कि रोहित जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. परिवार और प्रशंसकों को इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार था, जो अब पूरी हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलने की संभावना बढ़ी

बेटे के जन्म की खबर ने न केवल रोहित और उनके परिवार को, बल्कि भारतीय टीम के प्रशंसकों को भी खुश कर दिया है. रोहित अपने बच्चे के जन्म के कारण अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हो सके थे. उन्हें लेकर यह अटकलें थीं कि शायद वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.

पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. हालांकि, अब संभावना जताई जा रही है कि रोहित जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं और टीम के साथ जुड़ सकते हैं.

बोर्ड का कप्तान पर दबाव नहीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डाला है. बोर्ड ने यह सुनिश्चित किया है कि रोहित को उनके परिवार के इस खास पल को पूरी तरह जीने का मौका दिया जाए.

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने रोहित के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की तैयारी पहले से कर रखी है. हालांकि, यह देखना होगा कि रोहित पहले टेस्ट के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हो पाते हैं या नहीं. संभावना है कि वह 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर आएं.

अगला लेख