Begin typing your search...

अचानक ही नहीं गिल को बनाया गया ODI का कप्तान, रोहित को काफी पहले दे दी गई थी जानकारी... रिपोर्ट में बड़ा दावा

रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी पहले ही दे दी गई थी, न कि टीम चयन वाले दिन. बीसीसीआई चयनकर्ता अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को कप्तान बनाने की योजना पहले से तैयार कर ली थी. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 2027 वर्ल्ड कप को देखते हुए चयन समिति ने प्रदर्शन के आधार पर ‘परफॉर्म या perish’ का सख्त संदेश दिया है. माना जा रहा है कि रोहित और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के लिए अब वनडे टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा.

अचानक ही नहीं गिल को बनाया गया ODI का कप्तान, रोहित को काफी पहले दे दी गई थी जानकारी... रिपोर्ट में बड़ा दावा
X
( Image Source:  ANI )

Rohit Sharma, Shubman Gill ODI Captaincy: भारतीय वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा को यह फैसला अचानक नहीं बताया गया था, बल्कि उन्हें 'कुछ समय पहले ही' इसकी जानकारी दे दी गई थी. The Telegraph की रिपोर्ट के मुताबिक, चयन समिति और टीम मैनेजमेंट का यह फैसला पहले से तय था और ऑस्ट्रेलिया सीरीज की टीम घोषणा से पहले ही रोहित को इसकी जानकारी दे दी गई थी.

दरअसल, बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया है. वहीं रोहित शर्मा टीम में शामिल तो हैं, लेकिन अब उनके पास कोई नेतृत्व भूमिका नहीं होगी. टीम चयन के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सिर्फ इतना कहा कि रोहित को फैसले की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन बातचीत के विवरण साझा करने से इनकार कर दिया.


“वनडे टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपने की योजना काफी पहले बना ली गई थी”

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह योजना मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर द्वारा पहले ही तैयार कर ली गई थी. रिपोर्ट में लिखा है, “वनडे टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपने की योजना काफी पहले बना ली गई थी, और इंग्लैंड में बतौर टेस्ट कप्तान गिल की सफलता ने इस फैसले को और मजबूत किया. इस ब्लूप्रिंट को बेहद गुप्त रखा गया था और बाद में बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों की मंजूरी मिली.”


“रोहित शर्मा को काफी पहले दे दी गई थी जानकारी”

रिपोर्ट के मुताबिक, “रोहित शर्मा को यह जानकारी काफी पहले दी गई थी, शनिवार को नहीं. चीफ सेलेक्टर ने यह खुलासा नहीं किया कि रोहित से बात कब हुई थी और उन्होंने इस फैसले पर कैसी प्रतिक्रिया दी.” The Telegraph की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चयन समिति का यह फैसला 'परफॉर्म या पेरिश' (प्रदर्शन करो या बाहर हो जाओ) वाला संदेश देता है. इससे यह संकेत मिलता है कि 2027 वर्ल्ड कप की योजनाओं में रोहित शर्मा और अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए जगह पाना मुश्किल होगा.


“2027 वर्ल्ड कप की शॉर्टलिस्ट में रोहित का नाम कभी शामिल ही नहीं था”

रिपोर्ट के अनुसार, “भारत के पास अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, फिर नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैच हैं. इतने लंबे गैप के बाद रोहित और अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बनाए रखना कठिन होगा. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, चयनकर्ताओं की 2027 वर्ल्ड कप की शॉर्टलिस्ट में रोहित शर्मा का नाम कभी शामिल ही नहीं था.”

क्रिकेट न्‍यूजरोहित शर्मा
अगला लेख