RCB में आ जाओ: फैन ने रोहित से की MI छोड़ने की अपील, हिटमैन के जवाब से मची खलबली
Rohit Sharma RCB Fan Viral Video: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करने की योजना बना रही है.

Rohit Sharma RCB Fan Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों एक दिलचस्प घटना के कारण चर्चा में हैं. यह घटना भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान घटी, जब एक फैन ने रोहित से RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) में शामिल होने की गुजारिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैन की इस अपील और रोहित के मजेदार जवाब ने सबका ध्यान खींचा है.
वीडियो वायरल
यह घटना टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति के बाद की है, जब रोहित शर्मा मैदान से बाहर जा रहे थे. इसी दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि वे आईपीएल 2025 के लिए किस टीम का हिस्सा बनेंगे. इस सवाल के जवाब में रोहित ने मुस्कुराते हुए उस फैन से पूछा कि वह उन्हें किस टीम में देखना चाहता है. फैन ने तुरंत जवाब दिया, "भाई, RCB में आ जाओ न यार." इस जवाब ने न केवल वहां मौजूद लोगों को हंसाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया. रोहित ने बिना कुछ बोले वहां से जाने का फैसला किया, लेकिन यह बातचीत कुछ ही समय में वायरल हो गई.
RCB में जाेंगे रोहित?
इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हुआ कि क्या रोहित शर्मा वास्तव में MI छोड़कर RCB का हिस्सा बन सकते हैं? हाल ही में बीसीसीआई ने अपनी रिटेंशन पॉलिसी जारी की है, जिसके तहत हर टीम पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा, टीम एक खिलाड़ी पर राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकती है. MI के पास अब 31 अक्टूबर तक अपनी रिटेंशन लिस्ट को BCCI के सामने प्रस्तुत करने का समय है.
सोशल मीडिया पर हलचल
रोहित शर्मा के RCB में शामिल होने की अपील के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जमकर चर्चा हो रही है. RCB के समर्थक इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि अगर रोहित वास्तव में उनकी टीम का हिस्सा बनते हैं, तो यह एक बड़ा बदलाव होगा. वहीं, MI के फैंस अपने कप्तान को जाने देने की बात से नाराज हैं. रोहित शर्मा का MI के साथ गहरा नाता है और उनकी कप्तानी में टीम ने कई शानदार जीत दर्ज की हैं.