Begin typing your search...

'आजकल संन्यास एक मजाक', ऐसा क्‍यों बोल गए रोहित शर्मा?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सीरीज की शुरुआत से पहले उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

आजकल संन्यास एक मजाक, ऐसा क्‍यों बोल गए रोहित शर्मा?
X
( Image Source:  ANI )
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 22 Dec 2025 11:20 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सीरीज की शुरुआत से पहले उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ऐतिहासिक जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। यह रोहित का सबसे पसंदीदा फॉर्मेट भी है। ऐसे में क्या भारतीय कप्तान आने वाले समय में अपने फैसले से यू-टर्न ले सकते हैं या नहीं, इस पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

संन्यास पर रोहित का बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच जीतते ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। रोहित के अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। रोहित ने अब 'रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे' के बारे में बात करते हुए जियो सिनेमा पर कहा, ‘वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों संन्यास एक मजाक बन गया है। खिलाड़ी रिटायरमेंट का ऐलान करते हैं और फिर वापस क्रिकेट खेलने आ जाते हैं। ऐसा भारत में नहीं हुआ है। भारत में ऐसा मुश्किल से देखने को मिलता है। हालांकि, मैं अन्य देशों के खिलाड़ियों को देख रहा हूं। वे पहले रिटायरमेंट का ऐलान करते हैं और फिर यू-टर्न ले लेते हैं तो आपको समझ नहीं आता है कि किसी खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है या नहीं लेकिन मेरा फैसला आखिरी है और मैं बहुत स्पष्ट हूं। जिस फॉर्मेट में खेलना मुझे बहुत ज्यादा पसंद था, उसे अलविदा कहने का वह सबसे सही समय था।'

17 साल लंबा रहा टी20I करियर

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए लगभग 17 साल टी20 क्रिकेट खेला। इस दौरान वह दोनों टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे। 2007 में उन्होंने बतौर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता और फिर 2024 में वह बतौर कप्तान यह ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे। रोहित ने इस दौरान टीम इंडिया के लिए कुल 159 टी20 मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 5 शतक की मदद से 4231 रन बनाए। वहीं, इस फॉर्मेट में रोहित के नाम 32 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

लगातार तीसरे WTC फाइनल पर नजर

रोहित शर्मा के लिए अब बड़ी चुनौती लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने पर है। टीम इंडिया फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। ऐसे में उसके लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी अहम रहने वाली है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलने हैं और फिर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में टीम इंडिया की आखिरी सीरीज होगी। इसी के बाद फाइनल खेला जाएगा।

अगला लेख