बाबर आजम जैसी हुई रोहित-कोहली की सिचुएशन, पाक दिग्गज ने निकाली भड़ास
Rohit Sharma and Virat Kohli :बासित अली के इन बयानों के बाद भारतीय क्रिकेट में सीनियर खिलाड़ियों की फॉर्म और उनके योगदान पर चर्चा गरमा गई है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि सीनियर खिलाड़ियों को खुद पर ध्यान देना होगा और अपनी फॉर्म को बेहतर करने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे.

Rohit Sharma and Virat Kohli : न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. टीम इंडिया पहली बार अपनी ही धरती पर तीन या उससे ज्यादा मैच की सीरीज के सभी मुकाबले हार गई है. ऐसे में क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि टीम के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी फॉर्म में गिरावट के चलते टीम की हार के जिम्मेदार हैं. इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपनी भड़ास निकालते हुए रोहित और कोहली की मौजूदा फॉर्म की तुलना पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से की, जिनके प्रदर्शन में भी हालिया गिरावट देखी गई है.
बासित अली का मानना है कि रोहित और कोहली का आत्मविश्वास फिलहाल बाबर से भी कमजोर नजर आ रहा है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि न्यूजीलैंड सीरीज में रोहित के शॉट्स उनकी फॉर्म में गिरावट को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा, "जब रोहित ने दो गेंदों पर चौके मारे तो यह साफ था कि वह लय में नहीं हैं. फॉर्म अच्छी नहीं होने पर भी चौके जरूर लगे, लेकिन उनका आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से कमजोर दिखा."
नहीं चल रहा रोहित का बल्ला
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में रोहित शर्मा ने तीन मैचों की 6 पारियों में मात्र 15.17 की औसत से कुल 91 रन बनाए, जबकि विराट कोहली का औसत 15.50 रहा और उन्होंने 93 रन बनाए. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने केवल एक-एक बार 50 रन का आंकड़ा पार किया. बासित अली ने यह भी सुझाव दिया कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनकी फॉर्म और मैच प्रैक्टिस में सुधार हो सके.
बाबर आजम से तुलना करते हुए उन्होंने कहा, "जिस तरह बाबर की हालिया खराब फॉर्म के चलते उन्हें इंग्लैंड सीरीज के बीच में आराम दिया गया था, उसी तरह अब रोहित और कोहली भी उसी स्थिति में पहुंच गए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन पहले अपनी फॉर्म में वापसी करता है. दोनों का आत्मविश्वास इस समय बाबर से भी नीचे है."