Begin typing your search...

Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash का चोरी-चोरी चुपके-चुपके मिलने का वीडियो आया सामने, यूजर्स बोले- डेट नहीं तो...

इन दिनों Yuzvendra Chahal आईपीएल में बिजी हैं. वहीं, हाल ही में वह अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ Mahvash के साथ स्पॉट हुए. जहां महवश ने अपना चेहरा कवर किया हुआ था. वहीं, युजेंद्र अपनी टीम मेंबर से बात करते हुए नजर आए.

Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash का चोरी-चोरी चुपके-चुपके मिलने का वीडियो आया सामने, यूजर्स बोले- डेट नहीं तो...
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 April 2025 6:43 PM IST

युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक हो चुका है. जहां एलिमनी में चहल अपनी एक्स वाइफ को 4.75 करोड़ रुपये देने हैं. दोनों के शादीशुदा रिश्ते की अनबन के बीच काफी लंबे समय से युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में महवश ने कहा था कि वह सिंगल हैं. वह किसी को डेट नहीं कर रही, लेकिन अब उनकी लेटेस्ट वीडियो कुछ और ही कह रही है. हाल ही में, आग में घी डालने का काम एक वीडियो ने किया, जिसमें दोनों एक-साथ नजर आ रहे हैं.

होटल की लॉबी में किया इंतजार

आज टीम के बाकि मेंबर्स के साथ युजवेंद्र चहल और महवश एक-साथ होटल की लॉबी में इंतजार करते दिखे. वीडियो में दोनों अपनी टीम के किसी मेंबर से बात कर रहे हैं. जहां युजवेंद्र का चेहरा दिख रहा है, लेकिन महवश का नहीं.

टोपी और मास्क पहने दिखी महवश

युजवेंद्र चहल ने पिंक कलर की टी-शर्ट के साथ डेनिम पैंट पहनी है, जहां उन्होंने कंधे पर एक बैग कैरी किया और हाथ में बैग पैक है. वहीं, महवश ने ग्रे रंग का ट्रैक सूट पहना है और सिर पर लाल रंग की टोपी लगाई. इतना ही नहीं इंफ्लुएंसर ने मास्क से फेस को कवर भी किया है.

नो कैजुअल डेटिंग

हाल ही में पॉडकास्ट के दौरान महवश ने यह क्लियर किया था कि वह किसी को डेट नहीं कर रही हैं. इतना ही नहीं महज 19 साल की उम्र में उनकी सगाई हो गई थी और दो साल बाद उन्हें यह रिश्ता तोड़ना पड़ा. इस वजह से वह कैजुअल डेटिंग में भी विश्वास नहीं करती हैं.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख