Begin typing your search...

जब मुझे शादी.... RJ Mahvash ने बताया Yuzvendra Chahal को डेट करने का सच, इंफ्लुएंसर की हो चुकी है सगाई

आरजे महवश का नाम युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा जा रहा था. मीडिया में दोनों की डेटिंग की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं. अब हाल ही में महवश ने क्रिकेटर संग अपने रिश्ते की सच्चाई बताई है. एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि 19 साल की उम्र में वह सगाई कर चुकी हैं.

जब मुझे शादी.... RJ Mahvash ने बताया  Yuzvendra Chahal को डेट करने का सच, इंफ्लुएंसर की हो चुकी है सगाई
X
( Image Source:  x-anurags811 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 4 April 2025 1:20 PM IST

युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक हो चुका है. काफी लंबे समय से वह अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में थे. क्रिसमस के बाद जब ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में युजवेंद्र को आरजे महवश के साथ देखा गया, तो दोनों की डेटिंग की अटकलें लगाए जाने लगी.

अभी तक इस पर दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया था, लेकिन अब महवश ने अपना रिलनेशिप स्टेट्स बताया है. हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान महवश ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं, जिनमें से एक यह है कि उनकी सगाई हो चुकी है.

सिंगल है महवश

बताया कि वह सिंगल हैं. साथ ही, वह कैजुअल डेटिंग में भी भरोसा नहीं करती हैं, क्योंकि उनकी सगाई टूट चुकी है. इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे आज के जमाने में शादी का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता है. मैं सिर्फ तभी डेट करती हूं, जब मुझे उस इंसान से शादी करनी होती है. मैं धूम फिल्म की आदित्य चोपड़ा हूं, जो अपनी बाइक के पीछे अपने बच्चे और पत्नी को देखता है.

19 साल की उम्र में की सगाई

इस पॉडकास्ट में महवश ने बताया कि उनकी 19 साल की उम्र में उनकी सगाई हो गई थी, लेकिन 21 साल की उम्र में उन्हें इसे तोड़ना पड़ा. यही कारण है कि वह इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहती हैं. इसके आगे उन्होंने कहा मैं अलीगढ़ जैसे शहर में पली हूं. वहां सिर्फ सिखाया जाता था कि हमें एक अच्छा पति ढूंढना है और शादी करनी है.

कौन हैं आरजे महवश?

आरजे महवश एक रेडियो जॉकी, फिल्म मेकर, कंटेंट क्रिएटर और राइटर हैं. वह प्रैंक वीडियो बनाने के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कॉलेज के आखिरी साल में की थी, जब उन्हें रेडियो मिर्ची 98.3 में रेडियो जॉकी के तौर पर काम करने का मौका मिला था.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख